इटावा :किसान से रिश्वत की मांग लेखपाल को पड़ी भारी, जिला अधिकारी ने तत्काल किया निलंबित.

ताखा/ इटावा : वैसे तो भ्रष्टाचार निवारण संगठन भ्रष्टाचार खत्म करने की पुरजोर कोशिश कर रहा है फिर भी सरकारी कर्मचारी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे। रिश्वत लेने की घटना जिला इटावा के तहसील ताखा के मौजा कुदरेल अंतर्गत हुई। जिसमें कुदरैल मौजा के लेखपाल अनूप दिवाकर का किसान से रिश्वत मांगने का एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसकी वीडियो किसान ने खुद वायरल की है। जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि लेखपाल किसान से किस प्रकार पैसों की मांग कर रहा है। किसान जब पैसे ना देने की कह रहा है तब लेखपाल उसे जूते से मारने की बात कह रहा है, और कह रहा “पैसों से तो दुनिया चलती है” इस मामले का वीडियो जैसे ही जिलाधिकारी इटावा के पास पहुंचा। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेकर लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। और तहसील स्तर पर एक जांच टीम बनाकर जांच में जुटा दी। जांच में गलत पाए जाने पर कठोर दण्डात्मक कार्रवाई करने की बात कही।
ब्यूरो रिपोर्ट द दस्तक 24 इटावा