इटावा में ग्राम पंचायत मोहरी के प्रधान रामशंकर मिश्रा पर बड़ी कार्रवाई की गई है। जिलाधिकारी अवनीश राय ने प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए हैं। मामला 2.41 लाख रुपये के गबन का है, जिसमें बिना निर्माण कार्य कराए ही भुगतान कर दिया गया। यह मामला तब सामने आया जब ब्लॉक ताखा के पूर्व प्रधान शैलेंद्र कुमार अवस्थी ने जिलाधिकारी से शिकायत की। जांच में पाया गया कि वर्तमान प्रधान ने कई निर्माण कार्यों का भुगतान तो कर दिया, लेकिन वास्तव में ये काम कभी हुए ही नहीं। एडीओ पंचायत ने 6 नवंबर को प्रधान और सचिव को नोटिस जारी किया। सचिव ने जवाब दिया, लेकिन प्रधान ने कोई जवाब नहीं दिया । डीपीआरओ की अंतिम चेतावनी के बाद 13 जनवरी को प्रधान ने अपना पक्ष रखा जांच में चार मामले में अनियमितता पाई गई और कल 2,41,579 रुपए का खुलासा हुआ गवन का खुलासा हुआ गांव के विकास का प्रभावित न हो इसलिए जिलाधिकारी ने वीडियो व एडीओ पंचायत के मध्य से तीन सदस्य टीम गठित करने का आदेश दिया
इटावा: ताखा ग्राम प्रधान ने किए ढाई लाख गवन डीएम ने वित्तीय अधिकार किये सीज
