इटावा: उत्तर प्रदेश सरकार के बिजली विभाग द्वारा चलाया जा रहा है. बिजली दरों में छूट में इटावा के विकास खण्ड बसरेहर के चौबिया और बरालोकपुर के अपर अभियंता मुकेश तिवारी ने द दस्तक 24 न्यूज से बातचीत करते हुए कहा जो बिजली बकायादार घरेलू और ट्यूबवैल के कनेक्शन धारक है वे उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाया जा रहे अभियान का लाभ ले सकते हैं. बिजली बकायादारो के लिए 100% बिजली दरों में ब्याज की छूट आई है. अबकी बार चार जगहो पर कैम्प लगाकर लोगों की हर समस्या को सुना जायेगा. यह कैम्प अलग अलग दिन को लगाया जायेगा 05.03.2021 को राहिन.07.03.2021.को बरालोकपुर. 11.03.2021 को चौबिया पडाव और 13.03.2021 को कर्री बीना पर लगाया जायेगा. वही मुकेश तिवारी ने कहा जो लोग बकायादार है जिन व्याक्ति के बिल जमा नही होगे उनके बिजली कनेक्शन काट दिये जायेगें और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी. (इटावा से जिला सवांदाता राहुल शाक्य मो0.7668677836)