इटावा: गुरुवार को अपनी अभद्रता के लिये कुख्यात निलंबित दरोगा को कचहरी में अपने अधिवक्ता से भिड़ना बहुत भारी पड़ गया। वकीलों ने दरोगा की हाथापाई का प्रतिकार सामूहिक रूप से धुनाई करके दिया।इसके बाद मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद कप्तान ने उसके विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अभियोग पंजीकृत करने का निर्देश दिया।
घटनाक्रम के अनुसार निलंबित उपनिरीक्षक विजय प्रताप अपने अधिवक्ता धर्मेंद्र पांडेय से किसी केस कार्यवाई को लेकर आदतन अभद्रता पर उतर आया तथा गाली गलौज व हाथापाई करने लगा।तभी वहां अन्य बस्तों पर मौजूद वकीलों ने अपने साथी को बचाते हुये उक्त दरोगा की धुनाई करदी।उस वक्त भी वह दरोगा गालियां बकता रहा।
इसके बाद मामला एसएसपी आकाश तोमर के संज्ञान में आया।उन्होंने दरोगा के अनुशासनहीनता के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए उसके विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अभियोग पंजीकृत करने का आदेश दिया व आज के प्रकरण की जांच एसपी सिटी को सौंपी।इससे पूर्व भी उक्त दरोगा अनुशासनहीनता में निलंबित किया जा चुका है।