इटावा: डेंगू से बचने के लिए कराया जाए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव

इटावा/भरथना- नगर पालिका परिषद क्षेत्र के अन्तर्गत किसी भी स्थान पर जलभराव न होने दें। पालिका प्रशासन पूरी तत्परता के साथ ऐसे स्थानों पर नियमित कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराये। ताकि मच्छरजनित संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।सोमवार को औचक निरीक्षण करने पहुँचे संयुक्त विकास आयुक्त कानपुर मण्डल कानपुर रमाकान्त तिवारी ने अधिशाषी अधिकारी रामआसरे कमल व पालिका कर्मियों को निर्देशित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कोई भी अधिकारी/कर्मचारी बिल्कुल लापरवाही न बरते। लापरवाही का मामला संज्ञान में आने पर सख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी। आयुक्त श्री तिवारी ने उपजिलाधिकारी हेम सिंह के साथ वार्ड नं0- 24 मुहल्ला अनवरगंज में संचारी रोग नियंत्रण, डेंगू एवं अन्य रोगों की रोकथाम के दृष्टिगत साफ-सफाई का निरीक्षण किया। तदुपरान्त उन्होंने कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड स्थित एस0ए0वी0 डिग्री कालेज के प्रांगण में संचालित अस्थायी गौशाला के निरीक्षण के दौरान गौशाला में गौवंशों के लिए छाया की व्यवस्था करने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान वार्ड सभासद निहालुद्दीन, आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

रिपोर्टर अनुज यादव