इटावा:अवैध रूप से चल रहे अस्पताल को एसडीएम ने किया सीज

इटावा: जसवन्तंनगर मॉडर्न तहसील कार्यालय के पास संचालित छानबीन में बिना पंजीकरण के इसके संचालन का खुलासा हुआ। एसडीएम  ने वहां पहुंचकर नर्सिंग होम सीज कर दिया। संचालक के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है।

पंजीकरण संबंधी प्रपत्र न प्रस्तुत करने पर एसडीएम ज्योत्सना बंधु ने तहसील चौराहे के पास स्थित निजी अस्पताल को सील कर दिया। अस्पताल में सिर्फ एक नर्स मौजूद थी।
उप जिलाधिकारी रविवार को मां शारदा देवी मेडिकेयर अस्पताल पहुंचीं।
इमरजेंसी केस बताकर डॉक्टर को बुलाने को कहा। वहां मौजूद स्टाफ नर्स से तत्काल फोन करने को कहा। नर्स काफी देर तक उनसे संचालक के आने की बात कहती रही। दो घंटे तक जब कोई नहीं पहुंचा तो एसडीएम ने अस्पताल के पंजीकरण के कागज मांगे।

कागजात न दिखाने पर अस्पताल को सील कर दिया गया। यहां भर्ती एक मरीज की छुट्टी कर दी गई। एसडीएम को काफी दिनों से शिकायतें मिल रहीं थीं कि अस्पताल बिना पंजीकरण के चल रहा है। यहां न तो डॉक्टर रहता है न ही पर्याप्त स्टाफ। शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आंखें मूंद रखी थी।

इटावा से जिला सवांदाता राहुल शाक्य