इटावा: पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार करके गाडी़ बेचने वाले गिरोह को धर दबोचा

इटावा: फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कराकर वाहनों को बेचने वाले गिरोह के 02 अभियुक्तों को एक कार, एक लैपटॉप व फर्जी दस्तावेजों सहित गिरफ्तार किया गया। पूर्व में भी चोरी के वाहनों को फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन, दस्तावेज तैयार कराकर बेचने के आरोप में पुलिस टीम द्वारा 3 अभियुक्तों को चोरी किए हुए 12 ट्रैक्टर व फर्जी दस्तावेज सहित गिरफ्तार किया गया था। विवेचना के दौरान उक्त गिरोह के 02 अन्य सदस्यों के नाम प्रकाश में आये थे जिन्हें बीती रात्रि को एसओजी/सर्विलांस इटावा एवं थाना फ्रेण्डस कालोनी पुलिस टीम द्वारा थाना फ्रेण्डस कालोनी क्षेत्र में चैकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 1 लैपटॉप, 2 मोबाइल,11 फर्जी मौहरें (आरटीओ इटावा व औरैया), ऑनलाइन फर्जी आरसी व डीएल बनाने के प्रपत्र व 54980 रुपए व1 वरना कार बरामद किए गए। पुलिस द्वारा भवनीत सिंह उर्फ रौनक पुत्र गुरदीप सिहं निवासी 305 पंजाबी कालोनी थाना कोतवाली, सुरेन्द्र सिहं गुड्डा उर्फ काले पुत्र हरभजन निवासी 305 पंजाबी कालोनी थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया गया।