इटावा : डिप्टी जेलर एस0 एच0 जाफरी के आवास पर जान से मारने की नियत से फायर करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार जनपद में विशेष संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा था । जिसमें समस्त क्षेत्राधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिग कर रहे थे। इसी क्रम में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रांतर्गत गश्त एवं संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चैकिंग की जा रही थी कि तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 21.08.2021 की सुबह को डिप्टी जेलर पर फायरिंग करने वाला एक अभियुक्त एआरटीओ कार्यालय के पास कहीं जाने की फिराक में खड़ा है जिसके पास अवैध असलहा भी है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा बताये गये स्थाना पर पहुंचा गया तो एआरटीओ कार्यालय मोड से थोड़ी दुरी पर एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर छिपने का प्रयास करने लगा। व्यक्ति के संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा व्यक्ति को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से 01 अवैध पिस्टल व 03 जिंदा कारतूस बरामद हुए। उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबध में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 268/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस पुछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा डिप्टी जेलर पर फायर करना स्वीकार किया गया है।

सवांददाता: राहुल शाक्य