इटावा :सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने को लेकर प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

इटावा : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर गुरूवार को  इटावा जनपद के समस्त तहसीलों में  धरना प्रदर्शन किया गया . जहां इटावा सदर तहसील की कमान जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने संभाली वही चकरनगर तहसील की कमान प्रोफेसर रामगोपाल यादव के नाती कार्तिक यादव ने संभाली. हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ाने को लेकर की गई है समाजवादी पार्टी द्वारा जांच की मांग। सत्ता में बैठे लोग पंचायत चुनाव में हुई धांधली की जांच नहीं होने दे रहे साथ ही  पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों पर  भी  दबाव बना रहे है.
आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आवाहन पर उत्तर प्रदेश के जिला पंचायत चुनाव में लोकतंत्र की हत्या हुई है उसको लेकर आज प्रदेश के समस्त जिलों की तहसीलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन आयोजित हुआ . इटावा की सदर तहसील का नेतृत्व जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव नेतृत्व कार्तिक यादव ने किया और राज्यपाल को संबोधित 16 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी हेम सिंह को सौंपा. पत्रकारों से बात करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने बताया मुझे नहीं लगता है जिन उपद्रवियों ने जिला पंचायत में उपद्रव मचाया था. उन पर प्रशासनिक कोई कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि सत्ता में बैठे लोग उच्च अधिकारियों पर दबाव बना रही हैं. जिस कारण नहीं हो पा रही है कोई कार्यवाही इसी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें जीतने का समाजवादी पार्टी का लक्ष्य और हम समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से आवाहन करते हैं कि जब तक इस सरकार का तख्तापलट ना हो जाए सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन जारी रखा जाए. सरकारी अफसरों को हिदायत देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने कहा कि सभी सरकारी अफसर अपना जमीर जगा ले अन्यथा सत्ता परिवर्तन होने पर हम अधिकारियों का जमीर जगाने का भी काम करेंगे.

रिपोर्ट… राहुल शाक्य जिला संवाददाता इटावा 7668677836