विकास खण्ड ताखा के मामन गांव में स्कूल चलो अभियान के तहत डोर टू डोर संपर्क कर एवं स्कूल चलो रैली निकालकर शत प्रतिशत नामांकन करने की अपील की।अब न करो अज्ञानता की भूल,हर बच्चे को भेजो स्कूल आदि नारों के साथ रैली निकाली गई।बीईओ सर्वेश कुमार सिंह ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय मामन के बाल संसद की बुलावा टोली के साथ गांव में भ्रमण कर बच्चों के अधिक से अधिक नामांकन हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया।उन्होंने विद्यालय में मिलने वाली सभी सुविधाओं जैसे मध्याह्न भोजन,निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें,डीबीटी के तहत मिलने वाली धनराशि आदि को बताया।उन्होंने ग्रामीणों से राष्ट्रीय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा,नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा,आश्रम पद्धति विद्यालयों में प्रवेश परीक्षा विद्याज्ञान परीक्षा जैसी कई परीक्षाओं के बारे में चर्चा की एवं उसमें उत्तीर्ण होने वाले बच्चों के नाम बताए।
विद्यालय प्रांगण से रैली का शुभारंभ बीईओ ने झंडी दिखाकर किया।रैली गांव की गलियों में भ्रमण करती हुई विद्यालय प्रांगण में आकर समाप्त हुई।बच्चे बड़े उत्साह और उमंग के साथ हाथ में बैनर लिए,हर घर में एक दीप जलेगा हर बच्चा स्कूल चलेगा,अब न करो अज्ञानता की भूल हर बच्चे को भेजो स्कूल ,पढ़ेंगे पढ़ाएंगे उन्नत देश बनाएंगे आदि नारों का उद्घोष करते हुए ग्रामीणों को जागरूक करते दिखे।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने किया।प्रधानाध्यापक अजीत सिंह एवं सत्यश्री के नेतृत्व में रैली निकाली गई।इस मौके पर केशव दुबे, रनवेश,अनुज,विकास यादव, अनुराग,सुधीर शरण समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्टर माता प्रसाद