इटावा/भरथना- रमजान महीने के अन्तिम शुक्रवार (अलविदा) व लाॅकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस अधिकारियों ने रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ नगर के प्रमुख मार्गांे पर फ्लैग मार्च करके गाइड लाइन का पालन करने की नसीहत दी। इस दौरान अनावश्यक रूप से बाजार में घूमने वाले लोगों को पुलिस ने जमकर खदेडा और लाठीचार्ज भी किया।
शुक्रवार को रमजान महीने के अलविदा तथा कोविड-19 के तहत घोषित लाॅकडाउन का पालन कराने तथा बाजार में खुली दुकानों को बन्द कराने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण (ओमवीर सिंह), पुलिस क्षेत्राधिकारी विजय सिंह ने एस0एस0आई0 जयप्रकाश सिंह, चैकी इंचार्ज नीरज शर्मा, उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण, सतेन्द्र कुमार व रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों बालूगंज, सराय रोड, सरोजनी रोड, आजाद रोड, बजाजा लाइन, तिलक रोड आदि मुहल्लों में फ्लैग मार्च कर लोगों को लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने के आदेशित किया। फ्लैग मार्च के दौरान अनावश्यक रूप से सडकों पर घूमने वाले लोगों को पुलिस ने जमकर खदेडा तथा लाठीचार्ज भी किया ।
भरथना तहसील रिपोर्टर अनुज यादव
मो०9536226204