समाज में अत्यंत गरीब व जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु कार्य कर रही संस्था हेल्पिंग हैंड इटावा द्वारा पवित्र माह रमजान में संस्था द्वारा इटावा के कई मोहल्लों में गरीब व जरूरतमंद परिवारों को रमजान व ईद के तोहफे के रूप में जरूरत की सामग्री को बांटा गया। गिफ्ट पैक में सिंवई,बेसन,चावल,रिफाइंड, शकर,मेवा व अन्य सामग्री दी गई।
जरूरत का सामान पाकर अनेक परिवारों की महिलाओं की आँखें खुशी से नम हो गई।उनके द्वारा संस्था के सभी सदस्यों को दिल से दुआ दी गई व दिल से शुक्रिया अदा किया।
इस मुबारक मौके पर संस्था के सदस्यों में शमामा अंजुम, नईमुल हसन, मो.फहीम,ज़ुएब, कैफ़ी,खुशी,कैफ अली आदि ने उपस्थित होकर वितरण में सहयोग किया।
सवांददाता : माता प्रसाद