इटावा: अदालत में समर्पण करने जा रहा था गैंगस्टर धर्मेंद्र यादव, पुलिस ने कुछ इस तरह धर दबोचा

25 हजार के इनामी जिला बदर, गैंगस्टर सपा नेता धर्मेंद्र यादव सोमवार को अदालत में समर्पण करने पहुंचा। इस दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने गैंगस्टर धर्मेंद्र यादव की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। 

बताया जा रहा है कि इटावा में कचहरी के गेट नंबर-3 से पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। सपा युवजन सभा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव को डीएम ने पंचायत चुुनाव के समय जिला बदर कर दिया था। उसके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई भी की गई थी।

पुलिस ने उसे जेल भेजा था। हाईकोर्ट से जमानत मिलने पर जेल से रिहा हुए धर्मेंद्र ने 200 गाड़ियों के काफिले के साथ इटावा में जुलूस निकाला था। इस मामले में उसके खिलाफ इटावा के सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज है। जुलूस में जिले के लोग व गाड़ियां भी शामिल हुईं थीं।

हूटर रैली में शामिल 39 लोगों को पकड़ा जा चुका है। इसके अलावा 29 गाड़ियों को भी कब्जे में लिया जा चुका है। सोमवार को पुलिस व पीएसी न्यायालय परिसर में मुस्तैद रही। धर्मेंद्र यादव अदालत में समर्पण करने पहुंचा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।