इटावा नई मंडी में कई दुकानों में लगी भीषण आग, फायर बिर्गेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हर साल होती है फल मंडी में आग लगने की घटना लाखो रुपये का नुकसान होने का अनुमान व्यापारी दुकानों से सामान निकालने के साथ आग बुझाने में जुटे, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया गया
इटावा फल मंडी में आज दोपहर एक साथ आधा दर्जन से अधिक दुकानों में लगी भीषण आग आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के साथ ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची आग लगने से व्यापारियों का लाखों रुपए का हुआ नुकसान आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है वहीं व्यापारियों का इस बारे में कहना है कि पिछले कई सालों से लगातार मंडी में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं बावजूद इसके प्रशासन की तरफ से आग की घटनाओं को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू मुख्य अग्निशमन अधिकारी तबारक हुसैन ने बताया कि जैसे ही वायरलेस सेट पर उन्हें आग लगने की जानकारी हुई तुरंत दो फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मंडी भेजा गया और वह खुद मौके पर आए और आग को बुझाने का प्रयास किया गया और आग पर काबू पाया गया