इटावा: “मैंने दवा न लेने की ग़लती की” स्लोगन के साथ बच्चों को खिलाई गयी फाइलेरिया की दवा

ताखा/इटावा: मच्छरों से पैदा होने वाला संक्रामक रोग फायलेरिया, सामान्यतः जिसे “हाथी पांव” के नाम से जाना जाता है। पैरों व हाथों में सूजन (हाथीपाँव) और हाइड्रोसील (अण्डकोष का सूजन) । किसी भी व्यक्ति को संक्रमण के पश्चात बीमारी होने में 5 से 15 वर्ष तक लग सकते हैं। जिसके रोकथाम के लिए सरकार हर वर्ष अभियान चलाती है। इस वर्ष भी आज यानि 10/08/2024 से ” मैंने दवा न लेने की ग़लती की” स्लोगन के साथ अभियान शुरू किया गया, जिसमें ताखा ब्लाक अंतर्गत प्राईमरी तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों कठौतिया, ताखा, परशुरामपुर तथा केशोपुर में बच्चों को फायलेरिया की रोकथाम के लिए उपयोगी दवाइयों का सेवन कराया गया । सबसे पहले आशा बहुओं, सुपरविजन आफिसर और शिक्षक/शिक्षिकाओं ने इस दवा का सेवन किया तत्पश्चात बच्चों को सेवन कराया गया। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा ने जनपदवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। इस अभियान की निगरानी सुपरविजन आफिसर जितेन्द्र कुमार शर्मा की देख -रेख में की गई। वहीं जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बच्चों को टीकाकरण न करवाने अभिभावकों को टीकाकरण के लाभ बताकर टीकाकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया।