इटावा:सैफई में अधिकाधिक बैक्सीनेशन पर रहेगा जोर- एसडीएम

सैफई: प्रदेश सरकार के राजस्व परिषद द्वारा सदर तहसीलदार के तौर पर तैनात एनराम को प्रमोट करके उपजिलाधिकारी बनाये जाने के बाद जिलाधिकारी ने जिले में ही उनकी बतौर उपजिलाधिकारी के तौर पर सैफई में पोस्टिंग कर दी है। और गुरुवार की सुबह ठीक नौ बजे उन्हों ने विधिवत चार्ज ग्रहण करने के बाद स्टाफ से मुलाकात करके अपनी प्राथमिकतायें उन्हें समझायीं इसके उपरांत मीडिया से बात चीत करके साफ किया कि वह तहसीलक्षेत्र में सौ फीसदी कोरोना मुक्त अभियान के तौर पर बैक्सीनेशन को प्राथमिकता देंगे। इसके लिये गांव के प्रधानों स्वयं सहायता समूहों लेखपालों ग्राम पंचायत अधिकारियों तथा स्वयंसेवी संगठनों की मदद लेंगे। उन्होंने कहा कि महामारी की त्रासदी से बचाने के लिये प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में जो है उसे पूरा करना उनका दायित्व है। इससे पहले एसडीएम सुबह 9 बजे सैफई तहसील में पहुंचकर चार्ज लिया उसके बाद उन्होंने तहसील के स्टाफ के साथ मीटिंग की और शासन के की प्राथमिकताओं से संबंधित कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए उसके बाद तहसीलदार प्रभात राय,नायब तहसीलदार सूरज प्रताप के साथ तहसील क्षेत्र में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में जानकारी करके उन केम्पों का जाकर निरीक्षण किया। इसके उपरांत उन्होंने आम लोगों से भी मुलाकत की। जिलाधिकारी ने यहां तैनात एसडीएम हेम सिंह का लंबा कार्यकाल सैफई में रहा है जो अब भरथना में तैनात कर दिए गए हैं।

रिपोर्टर.. राहुल शाक्य इटावा जिला संवाददाता इटावा 7668677836