इटावा: विद्युत विभाग के लाइन मेन की करंट लगने से हुई मौत

इटावा: विद्युत विभाग के लाइन मेन की करंट लगने से हुई मौत बिजली विभाग का एक बड़ा कारनामा शहर मे ज़ब बिजली जाने के बाद कोई फोन करता है तो अधिकारी कानो मे रुई डालकर फोन को एक साइड रख देते है लाइन मेन मोहन कुमार सिड डाउन लेकर मेन लाइन पर काम कर रहा था तभी बिना बताये बिजली चालू कर दी गयजिससे मोहन कुमार बिजली मे चिपकने से व बाद मे जमीन पर गिरने से सिर मे चोट लगी जिससे मोहन कुमार का सैफई पी जी आई मे इलाज के दौरान मृत्यु हुई सात दिन इलाज के दौरान बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी देखने नही आये न ही मोहन कुमार की कोई सुद ली आज मोहन कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गयी जिससे परिवार मे अफरा तफरी मच गयी जिससे आक्रोशित हो कर परिवार ने भर्थना रोड चितभवन नहर पुल पर लगाया जाम कडी़ मशक्कत के बाद में प्रशासन नेे लोगों को समझाया और परिवार के एक सदस्य को नौकरी व 20 लाख रूपये की आर्थिक मदद की मांग की है
मौके पर पहुँचे आलाधिकारी
इटावा तहसीलदार सीओ सिटी इटावा थाना इंचार्ज इकदिल मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुँचे बिजली विभाग के अधिकारी एस डी ओ इटावा भी पहुँचे

रिपोर्ट….राहुल शाक्य जिला संवाददाता इटावा द दस्तक ग्रुप
इटावा