इटावा/भरथना: घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की के उदघोष से भागवत पंडाल गुंजायमान हुआ , श्री कृष्ण जन्मोत्सव की लीला देख सुन कर श्रद्धालु मंत्र मुग्द हुए
नगर के मोहल्ला गिरधारीपुरा में रमाकांत दीक्षित, कृष्णकांत दीक्षित उर्फ छुन्ना द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दौरान ब्रहस्पतिवार को कानपुर के जरौली से पधारे सरस कथा वाचक पंडित सुशीला नंद त्रिपाठी ने पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं को भगवान व उनकी भक्ति के सदमार्ग के बारे में बताया कथा के दौरान भगवान श्री कृष्ण के जन्म की लीला का अद्भुत प्रस्तुतिकरण किया गया जिसे देख व सुनकर पंडाल मैं बैठे महिला पुरुष भक्त गण आनंदित रहे श्री कृष्ण जन्म के दौरान पंडाल को गुब्बारों आदि से सजाया गया इस दौरान कई भक्तों ने बिस्कुट टॉफी बच्चों को लुटाए कथा के दौरान रमाकांत दीक्षित सपत्नीक परीक्षित रूप में मौजूद रहे ।
आयोजक के अनुसार भागवत पंडाल में ही सायं साढे सात बजे से पंडित हरिओम सरण तिवारी उरई के द्वारा श्री राम कथा का भी श्रवण कराया जाता है , कथा का विश्राम 21 मार्च को होगा। भरथना रिपोर्टर अनुज यादव