इटावा: सरसई नावर हजारी महादेव मंदिर में आठवे सोमवार को उमडी श्रद्धालुओं की भीड़

ताखा सरसई नावर में हजारी महादेव मंदिर में आठवे सोमवार को श्रद्धालुओं ने काफी संख्या में हजारी महादेव मंदिर में भीड़ उमड़ी श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार लगी वहीं मौके पर डाक कावड को लेकर काफी संख्या में टोली बनाकर भगवान शिवा पर गंगाजल चड़ाया कावड़ सिंगीरामपुर से गंगा जल लेकर हजारी महादेव मंदिर सरसई नावर में डाक कावड चढ़ाई वही मौके पर मेला का भी धूमधाम से आयोजन हुआ और पुलिस व्यवस्था में वेरीकेटिग लगाकर श्रद्धालुओं को कतार में जाने को कहा श्रद्धालु भगवान शिव के आराम से दर्शन कर सके वहीं मौके पर बाबा सियाराम दास महंत ने बताया भगवान की स्थिति ही सबसे बड़ा धर्म है और बताया भक्त और भगवान एक दूसरे के संपूरक हैं और बताएं उन्होंने भगवान अमीर और गरीब नहीं दिखता भगवान सभी सभी मनुष्य को अपनी संतान मानता है