इटावा: BJP विधायक सरिता भदौरिया को फोन पर मिली जान से मारने की धमकी SSP पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर जी ने बड़ाई सुरक्षा

उत्तर प्रदेश की इटावा सदर विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी की विधायक तथा प्रदेश विधानमंडल की महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति सरिता भदौरिया को खुफिया एजेंसी ISI की तरफ से जान से मारने की धमकी मिली है. BJP विधायक को ये धमकी व्हाट्सएप मैसेज व कॉल के जरिए मिली है जिसमें उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है.उन्होंने पूरे मामले की जानकारी जिलाधिकारी श्रुति सिंह और SSP आकाश तोमर को दी, जिसके बाद एसएसपी ने उनकी सुरक्षा को बढ़ा दी है. इस बारे में एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि सदर विधायक सरिता भदौरिया के मोबाइल नंबर पर शनिवार की रात को 11 बजे पाकिस्तान के एक नंबर से मैसेज आया था. इसमें उन्हें ISI की तरफ से परिवार सहित जान से मारने की धमकी दी गई.उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. यूपी एटीएस को मामले से अवगत करवा दिया गया है. सदर विधायक को करीब 8 मैसेज भेजे गए हैं. ये सभी पाकिस्तान के एक ही नंबर से भेजे गए हैं, जिसकी जांच कराई जा रही है. मैसेज करने वाले को ट्रेस किया जाएगा, जल्द ही मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि सरिता भदौरिया 2017 में पहली बार सदर सीट से विधायक चुनी गई थीं. पति की हत्या के बाद सरिता भदौरिया ने राजनीति में कदम रखा था.