इटावा /यूपी -लोकसभा ने बीते बुधवार को नेशनल कमीशन फार अलाइड एंड हेल्थकेर प्रोफ़ेशस बिल 2020 को मंजूरी दे दी है। जिसका उद्देश्य इस क्षेत्र के पेशेवरों की शिक्षा और सेवाओं के मानकों का विनियमन करना स्वास्थ्य क्षेत्र को व्यवस्थित बनाना व सुधार लाना है। यह विधेयक 16 मार्च को ही लोकसभा में पास हो चुका है। इस विधेयक में प्रोफेशन सूची में भौतिक चिकित्सकों के स्वतंत्र रूप से कार्य करने को लेकर बातें भी कही गयी हैं । विधेयक के पास होने का स्वागत करते हुए दिव्यांशी हॉस्पिटल प्रा०लि० इटावा के भौतिक चिकित्सक डॉ अनिल कुमार यादव ने बताया है कि यह विधेयक चिकित्सा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होगा और इस बिल में भौतिक चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर रहे फिजियोथेरेपिस्ट के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने का भी प्रावधान होगा। इस विधेयक से भौतिक चिकित्सको के द्वारा स्वतंत्र रूप से कार्य करने का भी स्वागत किया है। बता दें की इस विधेयक के लिए लड़ाई हमारे सीनियरों के द्वारा पिछले 65 वर्षो से लड़ी जा रही थी जो अब सार्थक हो गयी है।