इटावा:रिश्तेदार बनकर एक ठग ने ग्रामीण को पंद्रह हजार का लालच देकर उसके खाते से तेरह हजार बैंक खाते से पार किये

इटावा/भरथना- भरथना थाना क्षेत्र के गाँव नगला रम्पुरा(सिहुआ) के राजीव पुत्र अहिवरन सिंह ने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आज रविवार को मेरे मोबाइल पर करीब साढ़े 12 बजे फोन आया कि हम आपके जीजा बोल रहे है ,उसने कहा कि आपके खाते में फोन से पन्द्रह हजार रुपए भेज रहा हूं ,जिसका स्क्रीन शॉट एक रुपए का भेजा ,उसके बाद दस हजार रुपए का स्क्रीन शॉट भेजा परन्तु मेरे खाते में रुपए नही आये मेने उससे फोन पर बात की तो उसने ऑप्शन बताये ,आप इन पर क्लिक करे ,मुंझे जानकारी न होने पर पड़ोसी दुकानदार को फोन देकर कहा कि आप इन्हें ऑप्शन बताये उसके द्वारा बताये गए ऑप्शन पर पड़ोसी कार्य करता रहा जिससे पहले मेरे दस हजार रुपये , दो हजार ,एक हजार बैलेंस कम हो गया ,फिर उसने दो हजार रुपये भेजने को कहा तो मैने अपने खाता का बैलेंस देखकर जाना कि मेरे खाते से तेरह हजार रुपए निकल गए है ,शेष 232 रुपए बचे है।
फिर उसने दूसरा नम्बर मांगा तो मैने अपने भतीजे हरिकृष्ण का नम्बर दे दिया ,भतीजे ने जब उससे बात की तो उसे शक हुआ उसके द्वारा ज्यादा पूछताछ करने पर उसने भतीजे को गाली गलौज कर फोन काट दिया ।
पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई।

रिपोर्टर अनुज यादव