गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 02.09.2020 को जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशानुसार कानून एवं शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त जनपद में संदिग्ध वाहन/व्यक्ति चेकिंग की जा रही थी इसी क्रम में थाना बढपुरा पुलिस द्वारा उदी चौकी से चकरननगर की तरफ जाने वाले रोड पर ग्राम गाती के पास चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान मुखविर द्वारा सूचना दी गयी कि एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति चकरनगर की ओर उदी की ओर आ रहा है जो कि संदिग्ध प्रतीत हो रहा है मुखबिर की सूचना के आधार पर एसओजी इटावा व थाना बढपुरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघनता से चेकिंग की जाने लगी तभी कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आता हुया दिखाई दिया, जिसे पुलिस टीम द्वारा इशारा करके रोकने का प्रयास किया गया तो उसके द्वारा कट मारकर भागने का प्रयास किया गया एवं अत्यधिक गति होने के कारण उसकी मोटर साइकिल फिसल कर खेत में गिर गयी तथा स्वयं को पुलिस टीम से घिरा हुया देखकर अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया इस पर पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ चेतावनी देकर जवाबी फायर किया गया तो एक गोली अभियुक्त के पैर मे लगने से घायल हो गया तथा पुलिस टीम द्वारा धेराबन्दी करके अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा से एक अवैध देशी तमंचा बरामद किया गया तथा अभियुक्त का नाम पता पूछने के उपरान्त अभियुक्त को प्राथमिक उपचार के उपरान्त उपचार हेतु जिला अस्पताल इटावा भिजवाया गया तथा उपरोक्त घटना के सम्बन्ध में थाना बढपुरा पर निम्न अभियोग
पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है-
- मु0अ0स0 100/20 धारा 307,506 भादवि 12/14 द0प्र0क्षे0 अधिनियम थाना बढपुरा जनपद इटावा।
- मु0अ0स0 101/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बढपुरा जनपद इटावा।
- मु0अ0स0 102/20 धारा 41/411 भादवि थाना बढपुरा जनपद इटावा।
पुलिस पूछताछ-
गिरफ्तार अभियुक्त से नाम पता पूछने के उपरान्त की गयी जानकारी में यह ज्ञात हुआ कि उक्त अभियुक्त द्वारा दिनांक 26.08.2020 को चौकी बरौनकला थाना एरवाकटरा जनपद औरैया पर चेकिंग कर पुलिस टीम पर आरक्षी देवेश ठेनुऑ पर गोली मारकर जानलेवा हमला किया गया था जिसके सम्बन्ध में थाना एरवाकटरा जनपद औरैया पर मु0अ0सं0 229/20 धारा 307 भादवि अभियोग पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्त द्वारा वर्ष-2018 में भी जान से मारने की नियत से थाना विधूना जनपद औरैया पर तैनात एक उपनिरीक्षक पर फायर किया गया था तथा अभियुक्त थाना विधूना से हिस्ट्रीशीटर तथा जनपद स्तर पर चिन्हित किये गये टॉप -10 अपराधी में भी है। अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसपर लगभग तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- अनुज यादव पुत्र मोहर सिंह निवासी चकरपुर थाना विधूना जनपद औरैया।
बरामदगी-
- 01 मोटर साइकिल बिना नम्बर
- 01 तमंचा 315 बोर
- 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस।
आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0स0 22/16 धारा 379,411 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया ।
- मु0अ0स0 163/16 धारा 379,411 भादवि थाना सहायल जनपद औरैया
- मु0अ0स0 172/16 धारा 379,411 भादवि थाना एरवाकटरा जनपद औरैया
- मु0अ0स0 198/16 धारा 110 सीआरपीसी थाना विधूना जनपद औरैया
- मु0अ0स0 286/16 धारा 379,411 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया ।
- मु0अ0स0 318/16 धारा 147,307,323,504,506 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया।
- मु0अ0स0 321/16 धारा 332 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया
- मु0अ0स0 322/16 धारा 394,411 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया ।
- मु0अ0स0 440 /16 धारा 3/4 गुण्डा एक्ट थाना विधूना जनपद औरैया
- मु0अ0स0 561/17 धारा 395 भादवि थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज।
- मु0अ0स0 359/10 धारा 394 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया
- मु0अ0स0 591/16 धारा 3(1) गैगस्टर एक्ट थाना विधूना जनपद औरैया
- मु0अ0स0 578/17 धारा 147,148,149,307 भादवि थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज।
- मु0अ0स0 582/17 धारा 102,41,411 भादवि थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज।
- मु0अ0स0 656/17 धारा 120बी,147,148,307,323,333 भादवि थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज।
- मु0अ0स0 740/17 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द अधि0 भादवि थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज।
- मु0अ0स0 16/17 धारा 120बी,406 भादवि थाना सहसों जनपद इटावा।
- मु0अ0स0 11/15 धारा 147,148,149,307,386,452,504 भादवि थाना इकदिल जनपद इटावा।
- मु0अ0स0 294/18 धारा 307,399,402 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया ।
- मु0अ0स0 300/18 धारा 41,102 सीआरपीसी व 411,413 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया ।
- मु0अ0स0 163/14 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना विधूना जनपद औरैया ।
- मु0अ0स0 704/19 धारा 60 आबकारी थाना विधूना जनपद औरैया ।
- मु0अ0स0 308/20 धारा 323,325,504,308 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया ।
- मु0अ0स0 294/18 धारा 307,399,402 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया ।
- मु0अ0स0 322/16 धारा 394,411 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया ।
- मु0अ0स0 364/20 धारा 506 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया ।
- मु0अ0स0 523/17 धारा 379 भादवि थाना इन्द्रापुरम जनपद गाजियाबाद।
- मु0अ0स0 59/15 धारा 41,102 सीआरपीसी व 411,414,420,467,468,471 भादवि थाना विधूना जनपद औरैया ।
- मु0अ0स0 100/20 धारा 307,506 भादवि 12/14 द0प्र0क्षे0 अधिनियम थाना बढपुरा जनपद इटावा।
- मु0अ0स0 101/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बढपुरा जनपद इटावा।
- मु0अ0स0 102/20 धारा 41/411 भादवि थाना बढपुरा जनपद इटावा।
पुलिस टीम- प्रथम टीम- श्री सत्येन्द्र यादव प्रभारी एसओजी इटावा मय टीम , श्री बी.के सिंह प्रभारी सर्विलांस इटावा मय टीम ।
द्वितीय टीम- श्री जीवाराम यादव प्रभारी निरीक्षक थाना बढपुरा मय टीम ।
रिपोर्टर. राहुल शाक्य इटावा