एटा: जिलाधिकारी डा. विभा चहल ने कहा कि पोलिग पार्टियां निर्भीक होकर मतदान कराने को मतदान केंद्र पर जाएं। जो भी पोलिग पार्टी के किसी भी सदस्य को परेशान करेगा, उसे जेल जाना होगा। प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए संकल्पित है।
जिला पंचायत परिसर स्थित जनेश्वर मिश्र हाल में 400 से अधिक पोलिग पार्टियों से डीएम ने कहा कि रवानगी स्थल पर उपलब्ध कराई जाने वाली सामग्री का मिलान अवश्य कर लें। बूथ पर पहुंचने के बाद मतदान की पहले से ही पूर्ण तैयारी कर ली जाए, ताकि चुनाव को अगले दिन समय से शुरू कराया जा सके। मतदान की गोपनीयता भंग न होने दें। मतदान कक्ष में खिड़की के पास वोटिग कंपार्टमेंट कतई न बनाया जाए। बूथ पर एजेंटों को यदि किसी भी मतदाता पर संदेह है तो पीठासीन अधिकारी से कह सकते हैं। निर्वाचन की निष्पक्षता के लिए बूथ पर पोलिग पार्टी को यदि कोई समस्या आ रही है तो अपने सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा उच्चाधिकारियों को सूचित कर सकते हैं।
डीएम ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर मतदान कार्मिकों को पूर्ण सुरक्षा दी जाएगी। उन्हें डरने की जरूरत नहीं हैं, बिना किसी भय के मतदान को आयोग की मंशानुरूप संपन्न कराएं। मतदान प्रक्रिया के किसी भी बिदु पर शंका नहीं होनी चाहिए। मतदान केंद्रों पर वीडियो रिकार्डिंग भी कराई जाएगी।
पत्रकार: सोनू यादव