एटा : बरहन रेल ट्रैक विद्युतीकरण से पहले काटे जाएंगें रेलवे ट्रैक के किनारे खड़े पेड़

indian-railways

एटा : उत्तर मध्य रेलवे एटा-बरहन रेल ट्रैक का विद्युतीकरण करने से पहले ट्रैक किनारे खडे़ वर्षो पुराने पेडों को कटवा रहा है। रेलवे ने काटे जाने वाले पेडों को चिन्हित कर वन विभाग को रिपोर्ट सौंप दी है। वन अधिकारी काटे जाने वाले पेडों का मुआयना कर रहे हैं।

एटा-बरहन रेल लाइन विद्युतीकरण होने से पहले एटा से बरहन तक रेलवे ट्रैक के किनारे खडे़ वर्षो पुराने 1100 से अधिक पेड़ों को काटा जाएगा। रेलवे ने काटे जाने वाले सभी पेड़ों को लाल रंग से मार्क कर दिया है। इसके साथ वन विभाग से पेड काटने की अनुमति मांगी है। वन अधिकारियों की टीम जनपद की सीमा में आने वाले रेल ट्रैक के किनारे खडे़ पेड़ों का मुआयना कर रहे हैं। शुक्रवार को रेलवे खंड एटा के सीनियर सैक्शन इंजीनियर (ट्रैक) धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि एटा से बरहन तक रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया जा रहा है। वर्तमान में विद्युत पोल लगाए जा रहे हैं। लेकिन जब पोलों पर बिजली की बायरिंग हो जाएगी तब आंधी तूफान के कारण ट्रैक की वायरिंग पर पेड़ टूट कर गिरने का डर बना रहेगा। इसके कारण रेल मार्ग बाधित भी हो सकता है। काटे जाने वाले पेड़ों की सूची वन विभाग को सौंप दी गई है। विद्युतीकरण शुरू होने तक चिन्हित किए गए सभी पेड़ों को काटवा दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि निधौली रोड स्थित नगला केवल रेलवे क्रासिंग से पहले कार्यदायी संस्था विद्युत पोल लगाने को फाउंडेशन बना कर तैयार कर लिए हैं। बहुत ही जल्द पोल लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

पत्रकार: संदीप यादव