एटा: आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर एसएसपी ने थानाध्यक्षों के कसे पेंच

एटा। दिनांक 21 मार्च को एसएसपी सुनील कुमार सिंह द्वारा पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में अपराध समीक्षा की बैठक आयोजित की गयी जिसमें एसडीएम प्रशासन श्री विवेक कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अपराध राहुल कुमार, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/थानाप्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
एसएसपी ने बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की साथ ही कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपना व्यवहार उच्चकोटि का रखें, नियमानुसार वर्दी धारण करें, आचरण में सौम्यता एंव शालीनता रखी जाये। दुर्व्यवहार की शिकायत पर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। गोष्ठी के अन्त में सभी राजपत्रित अधिकारियों से अपना पर्यवेक्षण सुदृढ रखते हुये उक्त बिन्दुओं पर अधीनस्थों द्वारा की जा रही कार्यवाही का निरन्तर अनुश्रवण कर वाॅछित कार्यवाही समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराने की अपील की गयी। इसी क्रम में एसएसपी सुनील कुमार सिंह द्वारा आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद के सबसे संवेदनशील सर्किल अलीगंज के थाना अलीगंज, राजा का रामपुर, नयागांव, जसरथपुर तथा जैथरा जाकर थाने पर तैनात समस्त पुलिस बल के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें चुनाव संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सवांददाता: सोनू यादव