एटा: बजट के दिन एटा रेल विस्तार के लिये आयोजित किया गया मौन उपवास सत्याग्रह

एटा: आज विपक्ष के अधिकतर दलों ने संकल्प लिया था की अगर इस बजट में एटा कासगंज रेल विस्तार को बजट नहीं मिलता तो अगले वर्ष विधानसभा चुनावों में एटा में एक ही नारा गूंजेगा”रेल नहीं तो वोट नहीं”

सपा की ओर से जिला अध्यक्ष आदरणीय परवेज जुबैरी साहब की अगुवाई में सपा के प्रतिनिधि मंडल ने अपना समर्थन दिया।

कांग्रेस की ओर से पूर्व राज्यसभा सदस्य सत्या बहिन जी के नेतृत्व में कांग्रेस के पूरे प्रतिनिधिमंडल ने अपना समर्थन दिया।

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से पार्टी के जिलाध्यक्ष शराफत काले,सुनील यादव औऱ नीरज यादव आदि ने अपना समर्थन दिया।

वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल ने पार्टी जिलाध्यक्ष मदन कुमार, ब्रजराज सिंह जी और रामनिवास जी के नेतृत्व में अपना समर्थन दिया।

जहीर अहमद ने बसपा की तरफ से समर्थन का पूर्ण आश्वासन दिया।

ओबीसी राष्ट्रीय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एकेश लोधी ने अपना समर्थन दिया।

अखिल भारतीय किसान यूनियन ने राष्ट्रीय महासचिव बड़े भाई सुरेन्द्र शास्त्री के नेतृत्व में समर्थन दिया।

सबसे आखिरी में बबलू चक्रवर्ती की तरफ से युवा पत्रकारों ने मुहिम को पूरा समर्थन दिया।

बता दें की एटा रेल विस्तार की मुहिम धीरे धीरे क्रांति में तब्दील होती जा रही है।

सवांददाता: सोनू यादव