एटा: जनसमस्याओं के निदान में प्रतिदिन जनता दरबार लगाकर अपनी विधानसभा क्षेत्र के अलाबा अन्य तमाम स्थानों से आने वाले लोगों की समस्याओं को सुन उनके समाधान के प्रयास में जुटे रहने वाले भाजपा सदर विधायक का गुस्सा आज उस समय सातवें आसमान पर था जब लोगों द्वारा शिकायतों पर शिकायतों करने के बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा था, प्रत्यक्ष नजारों के अनुसार सदर विधायक विपिन वर्मा डैविड ने न सिर्फ सम्बंधित अधिकारियों को तलब किया बल्कि शिकायतकर्ताओं की समस्याओं का समाधान न करने की गलती स्वीकारने के बाद सम्बन्धितों को जमकर फटकारा, यही नहीं जनता के हितैषी मानें जाने वाले एमएलए ने खुलेतौर पर चेताबनी भरे लहजे में कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में लापरबाही बर्दाश्त नहीं होगी, अगर मजबूर किया तो कार्यालयों में ताले डाल ढुंगा, इस लिये सुधार जाओ और सरकार की मंशा के तहत जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण करें। उन्होंने खारे पानी, मीठे पानी कमीशनखोरी रिश्वतखोरी जैसी तमाम प्रकरणों को लेकर सम्बन्धितों की जमकर बखिया उधेड़ी। इस मौके पर शिकायतकर्ता और क्षेत्रीय लोगों के साथ क़ई मीडियाकर्मी मौजूद थे।