एटा: कुलपति के खिलाफ प्रोफेसरों का प्रदर्शन

एटा : रम्पुटा (राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ) के तत्वाधान में विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने‌ वाले अनुदानित महाविद्यालयों के प्रोफेसर आंदोलन कर रहे हैं। इसी क्रम में, जे.एल.एन. काॅलेज, एटा के प्रोफेसरों ने आज दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर कुलपति की तानाशाही का विरोध किया।

 महाविद्यालय के वरिष्ठतम शिक्षक और महाविद्यालय शिक्षक इकाई के महामंत्री प्रो. वाचस्पति ने कहा कि कुलपति प्रो. चंद्रशेखर की हठधर्मिता के कारण अनेक शिक्षकों का पदोन्नति रुका हुआ है। रम्पुटा उपाध्यक्ष श्री रामअवध सिंह यादव ने बताया कि अन्य विश्वविद्यालय की तरह प्रशासनिक समितियों में शिक्षकों को स्थान दिया जाना चाहिए किन्तु कुलपति मनमानी करते हुए शिक्षकों को समितियों से बाहर रखे हुए हैं। सुश्री जागृति ने कहा कि शासन के आदेशानुसार शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक होना चाहिए किन्तु कुलपति ने शीतकालीन अवकाश केवल 1 जनवरी तक ही किया है। श्री पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि डी.एस. काॅलेज, अलीगढ़ के शिक्षक डॉ. जितेन्द्र कुमार को मनमाने तरीके से विश्वविद्यालयी कार्यों से डिबार कर दिया गया है, इसे निरस्त किया जाए।
    

रम्पुटा कार्यकारिणी सदस्य डॉ. राम सिंह ने बताया कि काली पट्टी बांधकर कल भी प्रदर्शन किया जाएगा और परसों 23 दिसम्बर को अलीगढ़ में विश्वविद्यालय के कैम्प कार्यालय पर शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया जाएगा। फिर भी कुलपति शिक्षकों की मांगें नहीं मानते हैं तो आगे की रणनीति तय की जाएगी। रम्पुटा के इस आंदोलन का दूसरे विश्वविद्यालयों के शिक्षकों संघों ने भी समर्थन किया है। प्रदर्शन करने में श्री शुभम यादव, श्री संजय कुमार यादव, सुश्री जागृति, डॉ. सुनील विप्रा, श्री अरविन्द, डॉ. रत्नेश कुमार मिश्र, डॉ. हर्षा शर्मा, श्री रवि कुमार यादव, श्री प्रमोद कुमार, श्री दिग्विजय सिंह, श्री आनंद कुमार सिंह और श्री ओंकार नाथ शामिल रहे।