एटा :थाना मलावन पुलिस को मिली सफलता, पांच दिन पूर्व पुलिस अभिरक्षा से भागा शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ के बाद अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार, एसएसपी एटा ने अभियुक्त की गिरफ्तारी पर 25000 रुपए का रखा था इनाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सकीट श्री देवानन्द के नेतृत्व में थाना मलावन पुलिस द्वारा थाना मलावन पर पंजीकृत मु0अ0सं0 13/2021 धारा 379/411 भादवि, मु0अ0सं0 14/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0सं0 16/20201 धारा 224 भादंवि में वांछित चल रहा 25000 रुपए का पुरस्कार घोषित अभियुक्त रवि उर्फ भदला को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी

घटना:- दिनांक 27.01.2021 को थाना मलावन पुलिस द्वारा अभियुक्त रवि उर्फ भदला पुत्र मुन्नालाल तथा कमलेश उर्फ गटुआ पुत्र कालीचरण निवासीगण होली मौहल्ला सौहार रोड़ थाना मलावन जनपद एटा को मु0अ0सं0 13/2021 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित चोरी के माल व मय तंमचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था, दोनों अभियुक्त दिनांक 28.01.2021 की सुबह शौच के बहाने पुलिस अभिरक्षा से भाग निकले, जिसमें अभियुक्त कमलेश को थाना मलावन पुलिस द्वारा उसी दिन पुनः गिरफ्तार कर लिया गया था, जिसके सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु0अ0स0 16/2021 धारा 224 भादवि पंजीकृत किया गया, साथ ही अभियुक्त रवि की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जाने लगे।

गिरफ्तारी:- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा उक्त घटना में फरार आरोपी की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना मलावन को निर्देशित किया गया, साथ ही दिनांक 29.01.2021 को अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 25000 रुपए का इनाम घोषित किया गया। थाना मलावन पुलिस द्वारा दिनांक 02.02.2021 को मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना मे फरार चल रहे वांछित अभियुक्त रवि उर्फ भदला पुत्र मुन्नालाल निवासी होली मौहल्ला सौहार रोङ थाना मलावन जनपद एटा को समय करीब 07.30 बजे वावली नहर पुल के पास से पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त की जामातलाशी से उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना मलावन पर पुलिस मुठभेड़ तथा आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
1- रवि उर्फ भदला पुत्र मुन्नालाल निवासी होली मौहल्ला सौहार रोङ थाना मलावन जनपद एटा।

बरामदगी:-
1- एक अवैध तमंचा, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस 315 बोर

अभियुक्त का आपराधिक इतिहासः-

  1. मु0अ0सं0 13/2021 धारा 379/411 भादवि थाना मलावन
  2. मु0अ0सं0 14/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मलावन
  3. मु0अ0सं0 16/20201 धारा 224 भादवि थाना मलावन
  4. मु0अ0सं020/2021 धारा 307 भादवि थाना मलावन
  5. मु0अ0सं0 21/2021 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना मलावन

गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल:-

  1. उ0नि0 श्री नीलध्वज सिंह
  2. उ0नि0 श्री सुरजीत सिंह
  3. एचसी 424 नूरउद्दीन
  4. एचसी 484 सुशील कुमार
  5. का0988 गिरीश चन्द
  6. का0626 राजू वघेल

सवांददाता: सोनू यादव