एटा: नहीं रहे शाक्य समाज के नेता महादीपक शाक्य, 6 बार रहे थे सांसद

एटा/अलीगंज: 25 जुलाई 1922 को जन्मे और देश के लोकतंत्र के मन्दिर में 6 बार दहाड़ चुके नेता महादीपक शाक्य ने आज 10 नवम्बर को अंतिम सांस ली। इस खबर के बाद देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में शोक की लहर है। श्री शाक्य बीजेपी नेता रहे हैं। हमेशा गरीबों, किसानों के नेता के बतौर महादीपक शाक्य जाने जाते रहे। उनके देहांत से समाज में एक बड़ा नुकसान तो हुआ ही है साथ ही हमेशा राजनीति के गुर देने वाला नेता अब दुनिया को अलविदा कह चुका है।श्री शाक्य के निधन पर बदायूं के वरिष्ठ समाजसेवी नेत्रपाल सिंह कुशवाहा ने उनको नमन किया है और उन्होंने कहा है कि हमारा गुरु अब हमारे बीच नहीं रहा। कन्नौज जिले के युवा समाजसेवी पंकज शाक्य ने भी शोक व्यक्त करते हुए कहा की कई साल से लगातार हम नेता जी के पास जाते रहे और समाजसेवा के मंत्र सीखते रहे।