एटा : महाशिवरात्रि पर्व कांवड़ियों तथा श्रृद्धालुओं की सुरक्षा को पुलिस और प्रशासन ने किए सुरक्षा के कड़े बन्दोवस्त, पुलिस प्रबंध तथा यातायात व्यवस्था को लगाया गया अतिरिक्त पुलिस बल

एटा :वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री ओमप्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण में जनपद में महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत सभी मंदिरों पर पुलिस चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गईं।

कैलाश मंदिर से लेकर जनपद के प्राचीन परसोंन शिव मंदिर में भक्तों की उमड़ती भारी संख्या के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा पूर्व में ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई थी, बम-बम भोले के नारों से गूंज रहे मंदिरों में श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण तरीके से जलाभिषेक किया। बागवाला थाना के परसोंन में है प्राचीन शिव मंदिर, प्रतिवर्ष की भांति हजारों की संख्या में इस बार भी श्रृद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, परन्तु एसएसपी एटा द्वारा तकरीबन पांच-छ: थानों का फोर्स पूर्व से तैनात किए जाने से स्थिति सामान्य रही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा जनपदवासियों को महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए उनसे शांति सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई। अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री ओमप्रकाश सिंह के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजकुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्री इरफान नासिर खान द्वारा सुरक्षा के कड़े बन्दोवस्त किए गए।

सवांददाता: सोनू यादव