एटा– आज रात्रि में अज्ञात वाहन ने गाय को मारी जोरदार टक्टर।
स्थानीय लोगों ने बताया कि किसी रोडवेज बस ने रात्रि में गाय को मारी टक्कर।
लेकिन दुर्भाग्य संत सरकार में गौवंश का अभी तक किसी ने भी क्रियाकर्म कराना अपना दायित्व नहीं समझा है।
मामला एटा अलीगंज रोड स्थित गांव कुसाडी के रोमो कोल्ड स्टोर के पास का है