एटा-चोरी फिर सीना जोरी: पहले तो टिकट नहीं ली फिर बस चालक को पिटवाया

एटा: टिकट को लेकर बस में बैठे जैथरा क्षेत्र के यात्री से परिचालक की नोक-झोंक हो गई। यात्री ने फोन कर साथियों को गांव के बाहर सड़क पर बुला लिया। चालक पर हमलाकर उसे लहूलुहान कर दिया गया। बस में तोड़फोड़ करने का भी चालक ने आरोप लगाया है।

कासगंज जनपद के पटियाली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किनौल निवासी दीपक कुमार रोडवेज बस पर चालक है। शुक्रवार सुबह वह दिल्ली से बस लेकर लौट रहा था। बस में सवार जैथरा थाना क्षेत्र के ग्राम जवाहर नगर निवासी धर्मेंद्र कुमार के पास एटा तक का टिकट था। बागवाला में चेकिग के दौरान धर्मेंद्र पर एटा से टिकट न होने के कारण परिचालक को कार्रवाई का सामना करना पड़ा। इसी बात को लेकर चालक की धर्मेंद्र से नोक-झोंक हो गई। आरोप है कि धर्मेंद्र ने फोन कर सुबह छह बजे साथियों को गांव के बाहर सड़क पर बुला लिया। बस को रुकवाकर चालक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया। आरोपितों द्वारा बस में भी तोड़फोड़ की गई। परिचालक से बैग छीनने का भी प्रयास किया गया। उपनिरीक्षक चरन सिंह ने बताया कि घायल चालक दीपक कुमार की तहरीर पर धर्मेंद्र समेत छह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पत्रकार: सोनू यादव