एटा: अलीगंज तहसील परिसर में बार पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण

एटा: पुरानी तहसील परिसर में हाल ही में हुए बार चुनाव में चुने गए पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारी राजपाल सिंह ने की।सर्व प्रथम बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर को एसडीएम राजीव पांडेय ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।उसके बाद समस्त निर्वाचित पदाधिकारियों को भी शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राजपाल सिंह ने कहा कि किसी भी पद की शपथ लेने बहुत सरल है, लेकिन उसका निर्वहन करना उतना ही कठिन है। तहसील अधिवक्ताओं ने राजपाल सिंह के समक्ष अलीगंज से दूर न्यायालय पहुंचाने वाले प्रकरण और अलीगंज को जिला बनाये जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए आश्वाशन दिलाया कि चूंकि हम संघ के पदाधिकारी हैं कोई राजनैतिक व्यक्ति नही हैं और संघ के व्यक्ति को मंच,माला,और माइक से दूर रहना पड़ता है। फिर भी मैं तीनों चीजों का प्रयोग कर रहा में आप सभी अधिवक्ताओं के द्वारा रखे गए प्रस्तावों को मुख्यमंत्री जी के सामने तक पहूंचाने का प्रयत्न करूंगा। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि जब कासगंज जिला बना तो मुझे बहुत हैरानी हुई थी,क्योंकि मानक के अनुरूप अलीगंज को जिला बनना था। उन्होंने बार एशोसिएशन की नव गठित कमेटी के सदस्यों को साधु बाद देते हुए कहा कि ये कमेटी आशा के अनुरूप कार्य करेगी।नव निर्वाचित अध्यक्ष अम्बरीष सिंह राठौर ने सभी अधिवक्ता बन्धुओ को आश्वस्त करते हुए कहा कि मैं आपके कांधे से कांधा मिलाकर आपके हको की लड़ाई लड़ूंगा बहुत ही कानूनी और शालीनता के दायरे में।उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सर्व प्रथम मैं अलीगंज नगर से दूर पहुंचाए गये न्यायालय को तहसील परिसर में लाने के लिए प्रयास करूंगा जिसके लिए हमारे अधिकारियों को भी सहयोग करना होगा।दूसरे मेरे द्वारा जो संकल्प अलीगंज को जिला बनाने का लिया गया था उसके लिए पुनः प्रयास आरम्भ करूँगा,इसमें हमारा साथ देने का वायदा मा0राजपाल सिंह जी कर ही दिया है, इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता प्रताप सिंह ने कहा कि बार के अध्यक्ष को बोल्ड होना चाहिए,साथ ही उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष राजू गुप्ता को वकीलों के चेम्बर बनवाये जाने के वायदे की याद दिलाई।रामबीर पांडेय अधिवक्ता ने कहा कि अधिवक्ताओं की भाषा शालीनता की होनी चाहिए। नौजवान अधिवक्ता जयवीर शाक्य ने सत्य,धर्म,न्याय,और विज्ञान का जिक्र करते हुए सम्राट अशोक की याद को ताजा करते हुए,अशोक चिन्ह पर अंकित शेर को बीरता का प्रतीक,बैल को निराष्कता का प्रतीक औऱ चक्र को शक्ति का प्रतिक बताते हुए हाथी को शांति का प्रतीक बताता ये सभी चिन्ह अशोक की लाइट पर अंकित हैं। शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम राजीव पांडेय,तहसीलदार राजेश कुमार,कोतवाली प्रभारी पंकज मिश्रा,रामतीर्थ दीक्षित,वीरेंद्र प्रताप सिंह,दिनेश गुप्ता प्रदीप गुप्ता,अर्जुन सिंह,परसादी लाल कश्यप,वरिष्ठ अधिवक्ता ब्रजेन्द्र अवस्थी आदि ने सम्बोधित किया इस अवसर पर तहसील के सभी अधिवक्ता उपस्थित थे।शपथ ग्रहण करने वालों में अध्यक्ष अंबरीश सिंह राठौर,उपाध्यक्ष रामेंद्र देव मिश्रा,सचिव रतिराम,कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पालीवाल,विनोद कुमार के साथ सभी सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

सवांददाता: सोनू यादव