एटा:अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध महोत्सव मेले में बैरंजा टीम ने अमापुर विधायक हरिओम वर्मा को किया आमंत्रित।

(द दस्तक 24 न्यूज़) 03 फरवरी 2025 को 12 व 13 फरवरी 2025 को अचलपुर अतरंजी खेड़ा में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय बुद्ध महोत्सव मेले को लेकर बैरंजा टीम ने अमापुर भाजपा विधायक हरिओम वर्मा को आमंत्रित किया। इस मौके पर मेला अध्यक्ष संजय कुमार शाक्य, महासचिव प्रेम सिंह शाक्य, उपाध्यक्ष सम्राट करन सिंह बौद्ध, कोषाध्यक्ष राजकुमार ब्लास्टर, मीडिया प्रभारी विमलेश कुमार शाक्य, रवीश कुमार शाक्य, अजय कुमार शाक्य, भारत सिंह शाक्य आदि समस्त टीम उपस्थित रही। सभी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय बैरंजा बुद्ध महोत्सव को सफल बनाने की अपील की।