एटा। जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

एटा। डीएम डॉ0 विभा चहल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने तहसील जलेसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। उन्होंने मौजूद विभागीय अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जनता की समस्या सर्वोपरि है। अतः दायित्वों के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का प्रथम बार में ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

डीएम ने तूफान सिंह निवासी मोहनपुर द्वारा की गई सरकारी नाली पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार को निर्देश दिए सरकारी नाली पर अतिक्रमण कतई नहीं होना चाहिए, जो भी भूमि विवाद संबंधी प्रार्थना पत्र संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान प्राप्त हुए हैं, उनका यथासंभव निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। मुनीषा देवी निवासी पहाड़मलपुर जलेसर द्वारा की गई पारिवारिक लाभ योजना के तहत लेखपाल द्वारा रिपोर्ट न लगाए जाने की शिकायत पर लेखपाल विशाल राजपूत का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 60 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से 05 का मौके पर निस्तारण किया गया।

एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र ने तहसील अलीगंज में एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 04 का निस्तारण किया गया। तहसील एटा सदर में उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने जन समस्याओं को सुना। इस दौरान फरियादियो द्वारा 45 शिकायत निस्तारण हेतु प्रस्तुत की गई, जिसमें से 07 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश, सीएमओ डॉ0 अरविंद कुमार गर्ग, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एसपी सिंह, एसडीएम एसपी वर्मा, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, पीडी डीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी, बीएसए संजय सिंह, समाज कल्याण अधिकारी रश्मि यादव, नायब तहसीलदार आरके त्यागी सहित अन्य अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी, खंड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

सवांददाता: सोनू यादव