इंग्लिश दिग्गज को है बस इन 2 भारतीय बल्लेबाजों से
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट लीड्स के हैडिंग्ले स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में 78 रनों पर सिमटने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने दो विकेट पर 215 रन बना लिए हैं और वह अभी इंग्लैंड के स्कोर से 139 रन पीछे हैं। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात ये है कि खराब फॉर्म में चल रहे चेतेश्वर पुजारा 91 और कप्तान विराट कोहली अब तक 45 रन बनाकर नाबाद हैं। दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि भारतीय टीम ज्यादा दूर के बारे में नहीं सोच रही है और वह पहले 139 रन का फासला कम करेगी।
मैच के बीच में लाइव शो पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डामनिक कार्क से जब यह सवाल पूछा गया कि अब मैच में इंग्लैंड क्या कर सकता है तो उन्होंने अपनी राय दी। पूर्व क्रिकेटर ने भारतीय टीम के दोनों ही बल्लेबाज की तारीफ की और कहा,
‘यह मैच अभी भी इंग्लैंड के हाथ में है लेकिन जिस तरह से रोहित और पुजारा ने बल्लेबाजी की वो कमाल की रही।’
रोहित और विराट को आउट कर पारी से जीतेगा इंग्लैंड
‘अगर इंग्लैंड की टीम को यह मैच पारी से जीतना है तो कम से कम आज के खेल में तीन विकेट और हासिल करना होगा। अगर भारत आज का मैच खत्म होने के वक्त अपने चार विकेट गंवा देता है तो इंग्लैंड की टीम यह मैच पारी से जीत सकती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली वो दो बड़े विकेट हैं जिसे हासिल करना बहुत ही जरूरी होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर क्रिकेट एक ऐसा खेला है जहां कुछ भी हो सकता है।’