IPL 2021 का सीजन अभी आने वाला है. लेकिन उससे पहले उधर ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश का महीना चालू है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की T20 लीग में रनों की आतिशबाजी जोर शोर से जारी है. मजा तो तब आ गया जब सिडनी थंडर ने सिडनी सिक्सर के खिलाफ खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर BBL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर टांग दिया.
मुकाबले में सिडनी सिक्सर ने टॉस जीता और पहले सिडनी थंडर को बल्लेबाजी के लिए उतारा. थंडर का आगाज धमाकेदार नहीं रहा पर उसका अंजाम जोरदार था. इसमें इंग्लैंड के बल्लेबाज एलेक्स हेल्स की भूमिका सबसे अहम रही, जिन्होंने अपने करीब 200 की स्ट्राइक रेट वाली बल्लेबाजी से समां बांध दिया.
हेल्स का धूम-धड़ाका
एलेक्स हेल्स ने मुकाबले में 196.43 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 56 गेंदों का सामना किया और 110 रन बनाए. हेल्स की इस विस्फोटक पारी में 9 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. अपने इस शतकीय प्रहार के दौरान हेल्स ने 3 अर्धशतकीय साझेदारियां दूसरे, तीसरे और चौथे विकेट के लिए की. दूसरे विकेट के लिए हेल्स ने फर्ग्यूसन के साथ 69 रन जोड़े. तीसरे विकेट के लिए सैम बिलिंग्स के साथ उन्होंने 53 रन जोड़े जबकि चौथे विकेट के लिए बेन कटिंग के साथ 54 रन की साझेदारी की.