इग्लैंड ने हार के बावजूद सेमीफाइनल में बनाई जगह, साउथ अफ्रीका का सपना टूटा

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने वार्नर की आक्रामक बल्लेबाजी की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘यह वास्तव में एक शानदार दिन था। जिस तरह से एविन लुईस खेल रहे थे उसे देखकर मुझे लगा कि यह एक मुश्किल दिन होगा। लेकिन जिस तरह से वॉर्नर ने तेज शुरुआत की और अपनी पारी को आगे बढ़ाया वह कमाल का था। इससे मार्श को क्रीज पर टिकने का समय मिला। वह लंबे समय से एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं। यह समझ में परे है कि लोग उन पर संदेह क्यों करते हैं।’ मैन ऑफ द मैच डेविड वार्नर ने कहा कि उन्होंने अपना नेचुरल खेल खेला।
    
उन्होंने कहा, ‘इस पारी से संतुष्टि मिली है। मुझे अपना नेचुल खेल खेलना था। यह पहली दो गेंदों पर बड़ा शॉट खेलने के बारे में था, जिसमें मैं सफल रहा। वॉर्नर ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किय। हमें पता था कि वे आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे और प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करेंगे।’ वॉर्नर ने इस मौके पर ड्वेन ब्रावो और क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने  भविष्य की पीढ़ी के लिए मानक स्थापित किया है।  डीजे (ब्रावो) ने भविष्य के खिलाड़ियों के लिए एक मानक स्थापित किया है। क्रिस गेल ऐसे है जिससे मैं प्रेरणा लेता हूं।’

टी-20 वर्ल्ड कप के 39वां मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 10 रनों से हराया। रॉसी वान डर डुसेन के करियर के सर्वोच्च स्कोर और एडेन मार्करम के तूफानी अर्धशतक के बाद केगिसो रबाडा की आखिरी ओवर की हैट्रिक से दक्षिण अफ्रीका ने शनिवार को इंग्लैंड को 10 रन से हराकर उसका विजय अभियान थामा लेकिन इसके बावजूद वह आईसीसी टी-20 विश्व कप से बाहर हो गया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 189 रन बनाए। सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उसे इंग्लैंड को 131 रन से कम पर रोकना था। इंग्लैंड ने आठ विकेट पर 179 रन बनाकर आस्ट्रेलिया की जगह भी सेमीफाइनल में पक्की कर दी जिसने इससे पहले वेस्टइंडीज को आठ विकेट से हराया था।
    
इंग्लैंड,आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका तीनों के ग्रुप में समान आठ-आठ अंक रहे। लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण पहली दो टीमें अंतिम चार में पहुंची। डुसेन ने 60 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए , जिसमें पांच चौके और छह छक्के शामिल हैं। उन्होंने क्विंटन डिकॉक (27 गेंदों पर 34) के साथ दूसरे विकेट के लिए 71 और मार्कराम (25 गेंदों पर नाबाद 52, दो चौके, चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 52 गेंदों पर 103 रन की अटूट साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी पांच ओवरों में 71 रन बनाए। रबाडा ने अपने पहले तीन ओवर में 45 रन लुटाए लेकिन जब इंग्लैंड को आखिरी ओवर में 14 रन चाहिए थे तब उन्होंने पहली तीन गेंदों पर क्रिस वोक्स, इयोन मोर्गन और क्रिस जोर्डन को आउट करके हैट्रिक बनायी। उन्होंने 48 रन देकर तीन विकेट लिए।