शनिवार को इंडिया-ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अहमदाबाद में हुए प्रैक्टिस मैच में रजत पाटीदार ने 111 रन की पारी खेली, जबकि सरफराज खान ने 96 रन बनाए। दोनों टीमों के बीच दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच ड्रॉ हो गया।
इंग्लैंड लायंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 233 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत 8 विकेट खोकर 462 रन बनाए।
भारतीयों ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 123 रन से की और 130 के स्कोर पर प्रदोष पॉल (21) का विकेट गंवा दिया, जिसके बाद पाटीदार और सरफराज (96) ने तीसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की।
यह साझेदारी तब समाप्त हुई जब कैलम पार्किंसन ने पाटीदार को आउट किया, जिन्होंने 18 चौके और एक छक्का लगाया था।
इसके बाद सरफराज ने केएस भरत (64) के साथ 121 रनों की शानदार साझेदारी कर भारत को मजबूत बढ़त दिला दी। इस पार्टनरशिप को डैन मूसली ने समाप्त किया, जिन्होंने भरत को 331 पर आउट किया, उसके बाद जैक कार्सन ने 10 रन बाद सरफराज को आउट किया।
इंडिया टेस्ट टीम में शामिल होने वाल ध्रुव जुरेल ने 50 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं, मानव सुथार 26 रन बनाकर आउट हुए। जुरेल 398 के स्कोर पर टीम का छठा विकेट गिरा। इंडिया ए ने आठ विकेट पर 437 रन के साथ पारी घोषित की।
लायंस के लिए, पार्किंसन और कार्सन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि मूसली किफायती रहे।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम 233 रन पर आउट हो गई, जिसमें मूसले (60) उनके टॉप स्कोरर रहे। भारतीयों के लिए, मानव सुथार 45 रन देकर तीन विकेट लेकर स्टार रहे, जबकि तुषार देशपांडे टीम के लिए सबसे किफायती साबित हुए।
अब दोनों टीमें बुधवार से तीन अनऑफिशियल चार दिवसीय टेस्ट में भिड़ेंगी।