नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। आइसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही इस सीरीज के पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड की टीम पर हार का खतरा मंडराने लगा है। यहां तक कि भारतीय बल्लेबाज जो रूट के शतक को भी मिट्टी में मिला सकते हैं, क्योंकि मौजूदा स्थिति में भारत ने मैच पर पकड़ बनाई हुई है।
जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर में छठी बार पारी में पांच विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड की टीम पहले टेस्ट के चौथे दिन दूसरी पारी में 303 रन पर सिमट गई। बुमराह (5/64) को मोहम्मद सिराज (2/84) और शार्दुल ठाकुर (2/37) का अच्छा साथ मिला और भारत को जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य मिला, क्योंकि 303 पर ऑल आउट होने से पहले इंग्लैंड के सामने भारत ने पहली पारी के आधार पर 95 रनों की बढ़त दी थी।
इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट ने 172 गेंदों पर 14 चौकों के साथ 109 रन बनाए। पहली पारी में भी जो रूट का ही बल्ला चला था और उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा था। बात अगर मैच के चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक की करें तो भारत ने 208 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक विकेट खोकर 51 रन बना लिए हैं। अब विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम को जीत के लिए अंतिम दिन सिर्फ 157 रन की जरूरत है।
लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल (38 गेंदों पर 26 रन) ने तेज शुरुआत की, लेकिन वह स्टुअर्ट ब्राड (1/18) की गेंद पर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच दे बैठे। उन्होंने रोहित शर्मा (नाबाद 12) के साथ पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। दिन का खेल खत्म होने के समय रोहित का साथ चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 12) निभा रहे थे। इससे पहले इंग्लैंड ने सुबह बिना किसी नुकसान के 11 रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले सत्र में 108 रन जोड़े। इस बीच उसने रोरी बर्न्स (18) और जैक क्राउली (6) के विकेट गंवाए। सिराज ने बर्न्स और बुमराह ने क्राउली को विकेट के पीछे कैच कराया।
इंग्लैंड ने दूसरे सत्र में डोम सिब्ले (28), जानी बेयरस्टो (30) और डैन लारैंस (25) के विकेट खोए। सिब्ले को बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। उन्होंने रूट के साथ 89 रन जोड़े। रूट और बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 42 रन जोड़े। इस दौरान रूट ने तीसरे सत्र में अपना 21वां शतक पूरा किया, लेकिन जब भारत ने दूसरी नई गेंद ली तो बुमराह ने उन्हें पहले ओवर में ही विकेट के पीछे कैच करा दिया। इंग्लैंड ने आखिरी तीन विकेट आठ रन के अंदर गंवाए, जिनमें सैम कुर्रन (32) का विकेट भी शामिल है। मुहम्मद शमी ने ओली रोबिनसन (15) के रूप में पारी का आखिरी विकेट लिया।