कार्यवाहक कप्तान मोइन अली के आलराउंड प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे टी20 मैच में वेस्टइंडीज को 34 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज पर 2-2 से बराबरी कर ली है और सीरीज का निर्णायक रविवार शाम को होगा। 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम लक्ष्य से 34 रन पीछे रह गई। काइल मेयर्स (40) और जेसन होल्डर (36) ने संघर्ष दिखाया, लेकिन अंत में उनके प्रयास पर्याप्त साबित नहीं हुए।
ब्रैंडन किंग (26) और काइल मेयर्स (40) ने मेजबान टीम को तेज शुरुआत दी, लेकिन इसे मोइन अली ने (2-28) ने रोक दी। उन्होंने दोनों को पवेलियन भेज दिया। इसके अलावा स्पिनर आदिल राशिद (1-28) औक लियाम लिविंगस्टोन (1-18) ने उनका अच्छा साथ निभाया। निकोलस पूरन ने 22 और रोवमन पावेल ने 5 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने कप्तान कीरोन पोलार्ड जूझते दिखे। उन्होंने 16 गेंदों पर 18रनों की पारी खेली और नाबाद रहे। वहीं डारेन ब्रावो आठ गेंद में तीन रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले मोईन अली ने केवल 28 गेंदों पर 1 चौके और 7 छक्कों की मदद से 63 रनों की पारी खेली, जिससे इंग्लैंड को निर्धारित बीस ओवरों में 193/6 का स्कोर बनाने में मदद मिली। इंग्लैंड की ओर से जेसन राय (52) और जेम्स विंस (34) ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। दोनों ने 85 रनों की साझेदारी की। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर ने तीन विकेट लिए। 18वें ओवर में मोइन ने होल्डर को चार छक्के जड़े। टाम बैंटन ने चार, लिविंगस्टोन ने 16 रन बनाए। सैम बिलिंग्स चार गेंदों में 13 रन बनाकर और क्रिस जार्डन शून्य पर नाबाद रहे। फिलिप साल्ट डक पर आउट हुए।