IIT रुड़की के इंजीनियर पक्का पुल से हो रहा पानी का रिसाव की जांच में जुटे

लखनऊ की विरासत और पहचान पक्का पुल जल संस्थान की लापरवाही के कारण कमजोर हो रहा है। विरासत को जल संस्थान बर्बाद कर रहा है। दरअसल, 109 साल पुराना पक्का पुल पर लगातार पानी का रिसाव जारी है। इसको लेकर अब लोक निर्माण विभाग की तरफ से भी जल संस्थान को पत्र लिखा गया है। इसमें पुल पर पानी के लीकेज को जल्द बंद करने को कहा गया है
विभाग के एक्सईएन मनीष वर्मा ने इसको लेकर पत्र लिखा है। उन्होंने उसमें बताया है कि पुल से गुजरने वाले पानी के पाइप लाइन में कई जगह पर लीकेज है। इसकी वजह से लगातार पानी की रिसाव होते रहता है। यह पानी पुल को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐसे में जल्द से जल्द इसको सही किया जाए
पक्का पुल कितना मजबूत है और इसके ऊपर से कितना भारी वाहन गुजरना चाहिए इसकी जांच तेज हो गई है। इसको लेकर पुल के ऊपर से 18 दिसंबर की शाम तक ट्रैफिक बदला रहेगा। गाजियाबाद की एक निजी कंपनी के अलावा आईआईटी और रुड़की के इंजीनियर अलग-अगल चार तकनीक से जांच पुल की जांच करने में जुट गए है।
पुल कितना वजन उठाने की स्थिति में यह देखने के लिए शुक्रवार से शनिवार तक करीब 24 घंटे के लिए 120 टन लोड दिया गया है। इसके लिए चार अलग – अलग ट्रक में मलबा भर के पुल से एक साइड पर आगे – पीछे खड़ा कर दिया गया है। इंजीनियरों का कहना है कि इस दौरान पुल कितना दबा है इसकी जांच की जा रही है। जानकारों का कहना है कि पुल की उम्र लंबी करने के लिए इसके ऊपर से भारी वाहन का गुजरना बंद किया जाएगा।
जांच टीम में शामिल कमलेश उपाध्याय का कहना है कि चार अलग – अलग तकनीक से जांच की जाएगी। इसमें लोड टेस्ट, कोर टेस्ट, कैपो टेस्ट और यूपीएवी तकनीक शामिल है। इससे पुल के हर एक पहलू पर नजर रखी जाएगी। जांच के लिए पुल के नीचे तीन प्रिज्म लगाए गए हैं। इसके माध्यम से एक मशीनें से पुल पर पड़ने वाला दबाव को रिकार्ड किया जाएगा।