यूपी में जाति देखकर किया जाता है एनकाउंटर: स्वामी प्रसाद मौर्य

फिरोजाबाद: तीसरे चरण का चुनाव प्रचार बंद होने से एक घंटे पूर्व सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में स्वामी प्रसाद मौर्य ने योगी सरकार पर करारा प्रहार किया। कहा, योगी सरकार जाति देखकर एनकाउंटर करती है। इनकी जाति के अपराधी को गिरफ्तार किया जाता है। दलित, पिछड़ा, ब्राह्मण, मुस्लिम समाज के अपराधियों का एनकाउंटर कर दिया जाता है।

शुक्रवार तीसरे पहर 03.55 बजे हेलीकाप्टर से पहुंचे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पांच साल साथ रहकर इनका असली चेहरा देखा है। इन्होंने नारा दिया है, कि सबका साथ सबका विकास, लेकिन जिसने भी इसका साथ दिया, उसके साथ ही विश्वासघात करते हुए विनाश कर दिया। इसलिए इनसे आगाह करने आया हूं। पूर्व मंत्री मौर्य ने किसानों के मसले पर भाजपा को आड़े हाथों लिया। कहा, किसानों ने इनका साथ दिया तो सरकार में आने के बाद उनके खिलाफ ही कृषि विरोधी कानून ले आए। किसानों ने विरोध किया तो कभी आतंकवादी तो कहीं राष्ट्रद्रोही कहा गया। किसानों के विरोध के सामने भाजपा सरकार को झुकना पड़ा।