राजौरी में एनकाउंटर, 5 जवान शहीद, मोबाइल इंटरनेट बंद

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। ये एनकाउंटर राजौरी में कांडी के जंगलों में शुक्रवार सुबह साढ़े 7 बजे शुरू हुआ। इसी़ दौरान आतंकियों ने ब्लास्ट कर दिया और जवान ब्लास्ट की जद में आ गए। इस बीच राजौरी में मोबाइल इंटरनेट सर्विस पर रोक लगा दी गई है।

पुंछ में 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर हमला करने वाले आतंकियों के खात्मे के लिए आर्मी सर्च ऑपरेशन चला रही है। आतंकियों के राजौरी में छिपे होने का इनपुट मिलने के बाद आर्मी ने कांडी के जंगलों में 3 मई को सर्च ऑपरेशन शुरू किया था, इसके 2 दिन बाद यानी शुक्रवार को सेना और आतंकियों का सामना हुआ। एनकाउंटर देर रात तक जारी रहा।

उधर, गोवा में शंघाई कोऑपरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक हुई। इसके बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो को आतंकवाद का प्रमोटर, प्रोटेक्टर और टेरेरिज्म इंडस्ट्री का प्रवक्ता बताया। इससे पहले बिलावल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्टिकल 370 खत्म करने के भारत के फैसले को गैरकानूनी बताया था
हालांकि प्रेस कॉन्फ्रेंस से अजित पवार दूर रहे। इस्तीफे और इसके 3 दिन बाद फिर से अध्यक्ष बनने के घटनाक्रम में पवार ने साबित कर दिया कि पार्टी में नबर एक कौन है। पवार ने ऐसे समय इस्तीफा दिया था, जब ये चर्चा जोरों पर थी कि उनके भतीजे अजित पवार NCP विधायकों को लेकर भाजपा के साथ सरकार सरकार बनाने जा रहे हैें। हालांकि, अजित ने ऐसी किसी भी बात से इनकार कर दिया था।केरल हाईकोर्ट ने फिल्म द केरल स्टोरी की रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा- फिल्म इस्लाम के खिलाफ नहीं है, ISIS पर है। ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है। हाईकोर्ट ने कहा, ‘केरल का धर्मनिरपेक्ष समाज फिल्म को उसी रूप में देखेगा, जैसी वह है। फिल्म एक कथा है न कि इतिहास सिर्फ फिल्म दिखाए जाने से कुछ नहीं होगा। फिल्म में आपत्तिजनक कुछ भी नहीं है।’
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन को तेज कर दिया गया है। घने जंगल और गहरी घाटी की वजह से समस्या आ रही है। शहीदों के नाम लांस नायक रुचिन सिंह, नायक अरविंद कुमार, हवलदार नीलम सिंह और पैराट्रूपर सिद्धांत चेत्री, प्रमोद नेगी हैं। सेना के PRO ने कहा कि सेना की कार्रवाई में आतंकियों के भी हताहत होने की आशंका है।

हालांकि अभी तक किसी आंतकी का शव नहीं बरामद किया गया है। इधर, सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को पुलवामा और शोपियां में आतंकियों की मदद करने वाले 3 सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए हैं। इनमें एक AK-56 रायफल, दो AK मैगजीन, 56 AK राउंड, 3 पिस्टल, 6 पिस्टल मैगजीन, 24 पिस्टल राउंड शामिल है।