भाजपा सरकार में आज भी इमरजेंसी, सच बोलेंगे तो होगी कार्रवाई : अखिलेश यादव

सीनियर अधिवक्ता जफरयाब जिलानी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे। रविवार को लखनऊ के मुमताज कॉलेज में उन्होंने कहा, ‘आज के ही दिन आपातकाल लागू हुआ था। वह एक पुराना इतिहास है। लेकिन आज भी आपातकाल है। अगर आज आप बोलेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी। आज का आपातकाल ऐसा है कि आप तक सच्चाई नहीं पहुंचेगी। इस सरकार से कोई न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता। आज के आपातकाल के हालात पहले से ज्यादा खराब हैं।’
अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा सरकार में आज भी इमरजेंसी चल रही है। कांग्रेस सरकार के इमरजेंसी से भी ज्यादा हालात खराब हैं। आज मीडिया भी अगर कोई सही खबर दिखा दे तो उस पर भी मुकदमा लिख जा रहा। उन्नाव में पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
अखिलेश यादव ने गठबंधन के सवाल पर कहा, ‘इस बार जनता एक है। NDA (नेशनल डेमोक्रेटिक एलाइंस) को PDA (पेट्रियोटिक डेमोक्रेटिक एलाइंस) हराएगा। पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक मिलकर इस बार भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेंगे। सब लोग मिलकर काम करेंगे। हमारी राय यही है कि जब बड़ा मंच बनता है तो बड़ा दिल भी होना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि सब लोग बड़ा दिल करके ही आगे बढ़ेंगे।’
आपको बता दें कि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बाद नया गठबंधन PDA बना है। सीपीआई की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में डी. राजा की ओर से नया गठबंधन PDA बनाने की बात कही गई है। शिमला में होने वाली बैठक में इस नाम पर अंतिम रूप से मुहर लगेगा।
यूनिफॉर्म सिविल कोड के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा, ‘बाबा साहब ने संविधान दिया, यही हमारा यूनिफॉर्म सिविल कोड है। BJP के लोग नफरत फैलाकर, आपस में लड़ाकर समाज में खाई पैदा कर रहे हैं। इस बार BJP की कोई रणनीति नहीं चलने वाली।’
अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के चर्चित वकील जफरयाब जिलानी का बुधवार को निधन हो गया। वह 73 साल के थे। लंबे समय से बीमार चल रहे थे। निशात अस्पताल में इलाज चल रहा था। वह मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सदस्य के अलावा बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के अध्यक्ष और यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे। सुन्नी वक्फ बोर्ड और आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में बाबरी मस्जिद मामले में वकील थे।