घरों की छतों पर ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरों को पकड़ा

बिजली चोरी पकड़ने के लिए लखनऊ में अफसरों ने नया तरीका निकाला। शनिवार को घरों की छतों पर ड्रोन उड़ाकर बिजली चोरों को पकड़ा। जैसे ही भनक लगी कि ड्रोन से उनकी चोरी पकड़ी जा रही है, लोग छतों पर दौड़े। ताबड़तोड़ तार समेटने लगे।
यह कार्रवाई पुराने लखनऊ में हुई है। यहां बिजली विभाग को लंबे समय से कटिया डालकर चोरी करने की शिकायत मिल रही थी। बिजली दस्ते को लोग लगातार चकमा दे रहे थे। वह रात में कटिया फंसाते फिर सुबह होते ही तार समेट लेते। इससे निपटने के लिए विभाग ने नया तरीका अपनाते हुए ड्रोन का सहारा लिया।
विभाग ने पुराने लखनऊ के पुराना चबूतरा, शाहनजफ और दरगाह क्षेत्र में ड्रोन उड़ाया। 12 लोगों के यहां चोरी पकड़ी गई। नूरबाड़ी उपकेंद्र के एसडीओ अखिलेश यादव ने बताया- सभी पर जुर्माना लगाया गया है। 24 घंटे में जुर्माना नहीं भरा गया, तो सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।
मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया- करीब 30 किलोवॉट की बिजली चोरी हो रही थी। रात को यह लोग कटिया लगा लेते थे। सुबह होते ही कटिया निकाल लेते थे। ऐसे में टीम ने सुबह-सुबह चेकिंग अभियान चलाया। इसमें कई लोग ड्रोन देखकर कटिया हटाते नजर आए।
फयाज हुसैन के यहां 2 किलोवॉट, अनीस बानो (2 किलोवॉट), फरीद बानो (4 किलोवॉट), असगर अली (3 किलोवॉट), राजू (2 किलोवॉट), मजहर अब्बास (4 किलोवॉट), वकार फातिमा (2 किलोवॉट), असगर रजा (4 किलोवॉट), नर्सिस (2 किलोवॉट) और सब्बीर हुसैन के यहां 2 किलोवॉट की बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए है। इसके अलावा अभी दो नाम में मकान मालिक का नाम पता नहीं चला है।
नीलमथा इलाके में मस्जिद में बिना मीटर के 4 एसी चल रहे थे। लेसा टीम के पहुंचते ही विरोध होने लगा। हालांकि टीम के साथ मौजूद लोगों ने चोरी का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। इससे विरोध ज्यादा देर तक नहीं चल सका। यहां चोरी से ई-रिक्शा भी चार्ज किया जा रहा था।
अधिकारियों ने बताया कि मस्जिद के पास में बने एक मकान में 9 किराएदार रहते हैं। मकान मालिक किराएदारों को बिना कनेक्शन दिए एक-एक हजार रुपए महीना लेता है। एसडीओ ने जब लोगों से पूछा तो खुद किराएदारों ने पैसे देने की बात कही।
मौके पर पहुंचे एसडीओ राजेश कुमार ने एक उपभोक्ता कयूम के घर का मीटर उखाड़ कर जब्त कर लिया। राजेश कुमार ने बताया, बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज कराई जा रही है। 24 घंटे के बाद अगर चालान जमा हो जाता है, तो मुकदमा दर्ज नहीं होगा।
लखनऊ में बिजली चोरी से परेशान होकर लेसा ने एक साल पहले अभियान चलाया था। तब ड्रोन से घरों की निगरानी की गई थी। इसमें बिजली चोरी करते हुए लोग ड्रोन में कैद हुए थे। 4 दिन में ऐसे 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ विभाग ने FIR दर्ज कराई थी।