यूपी में बिजली कटौती और लो वोल्टेज को लेकर हाहाकार मचा है। इसी बीच सोमवार को कानपुर में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने बड़ा बयान दिया। आरके सिंह ने कहा, “देश में बिजली की कोई कमी नहीं है। कानपुर और लखनऊ में इसलिए ज्यादा कटौती हो रही है, क्योंकि यहां बिजली चोरी ज्यादा हो रही है। कटिया डालने से ट्रांसफार्मर पर लोड बढ़ रहा है और वो फुंक रहे हैं। हमारे पास अब इतना पैसा नहीं है कि आप कटिया लगाएं और हम ट्रांसफार्मर बदलते रहें।”
मंत्री सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार अपराधियों से घोर नफरत करती है। हम आने वाले समय में देश की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे। उन्होंने कहा कि परिवार वाली पार्टियों को इस देश से भगा देना है।
मंत्री ने कांग्रेस, सपा और बसपा पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “यूपी की पूर्व सरकारों ने समाज को तोड़ने का काम किया है। कांग्रेस ने 60 सालों में देश को पीछे और खुद को आगे ले जाने का काम किया है। राहुल गांधी विदेशों में जाकर देश की बुराई करते हैं। जबकि मोदी सरकार ने हर क्षेत्र में तीव्र विकास किया है।”
उन्होंने कहा, “मोदी सरकार के कारण आज विश्व पटल पर भारत का डंका बज रहा है। बिजली व्यवस्था सुदृढ़ बनाने के लिए यूपी को 24 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं। चोरी, फॉल्ट और ट्रांसफॉर्मर खराब होने के कारण बिजली कटौती हो रही है। बिजली कटौती समस्या को दूर करने के लिए प्रयास जारी है।
एमएलसी सलिल विश्नोई ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कानपुर से चुनाव लड़ाने की मांग की। इसके बाद एक तरफ जहां जनसभा में मोदी के नारे लगने लगे, वहीं मंच पर बैठे मौजूदा सांसद सत्यदेव पचौरी का चेहरा उतर गया। केंद्र सरकार का 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर कानपुर में जैना पैलेस ग्राउंड में जनसभा का आयोजन किया गया था।
कानपुर में सोमवार को अघोषित बिजली कटौती से परेशान होकर लोग सड़क पर उतर आए। ‘हाथ से पंखा चलाओ’ का नारा लगाते हुए लोगों ने कहा, ‘केस्को को जगाओ’। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से परेशान साकेत नगर, सफेद कॉलोनी आदि क्षेत्रों के दुकानदारों व क्षेत्रीय लोगों ने यह प्रदर्शन किया।
लखनऊ में रविवार को भी देर रात बिजली कटौती से नाराज लोगों ने हंगामा किया। रात 12 बजे तक बिजली नहीं आने से परेशान राजाजीपुरम पावर हाउस को पब्लिक ने घेर लिया। नाराज लोगों ने उपकेंद्र पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराया। लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी बिजली कटौती नहीं रुक रही है।