आम चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी में टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा.
शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर की रैली में प्रदेश की मुख्यमंत्री पर जमकर निशाना साधा था.
ममता ने भी पीएम मोदी को जवाब देने में देरी नहीं की.
टीवी चैनलों से ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के हमले का जवाब देते हुए कहा कि केंद्र की सरकार चंद महीनों की मेहमान है पर अब भी इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं है.
ममता ने ये भी कहा कि वो सिटिजनशिप बिल का विरोध करती हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पश्चिम बंगाल में बीजेपी के चुनावी अभियान की शुरुआत करते हुए पहले तो पश्चिम बंगाल की स्थिति को ख़राब बताया लेकिन अंत में उन्होंने टीएमसी से नागरिकता बिल पर संसद में समर्थन देने की मांग की.
24 परगना ज़िले के ठाकुरनगर में आयोजित इस रैली में बड़े जन समूह को उमड़ा देख कर मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा, “आज की रैली का दृश्य देखकर मुझे समझ आ गया है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आयी हैं. हमारे प्रति बंगाल की जनता के प्यार से डरकर लोकतंत्र के बचाव का नाटक करने वालें लोग निर्दोष लोगों की हत्या करने पर तुले हुए हैं.”
उन्होंने कहा, “ये देश का दुर्भाग्य रहा कि आज़ादी के बाद भी अनेक दशकों तक गांव की स्थिति पर उतना ध्यान नहीं दिया गया, जितना देना चाहिए था. यहां पश्चिम बंगाल में तो स्थिति और भी ख़राब है.”
इस दौरान वो बजट में की गई घोषणाओं का लगातार बखान करते रहे.
अंत में मोदी ने कहा, “आपको मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं. हिंदुस्तान आज़ाद होने के बाद… उस समय देश के टुकड़े कर कर के देश को आज़ाद किया गया. जो लोग जहां थे उन्हें लगा कि वहां भी गुजारा कर लेंगे. लेकिन सांप्रदायिक दुर्भावना से वहां पर लोगों पर जुल्म, अत्याचार हुए और परिणामस्वरूप लोगों को वहां से यहां हिंदुस्तान आना पड़ा.”
“अफ़गानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश से कभी हिंदुओं को, कभी सिखों को, कभी जैनों को, कभी पारसियों को आना पड़ा. समाज के ऐसे लोगों के लिए हिंदुस्तान के सिवाय कोई जगह नहीं है. ऐसे लोगों को हिंदुस्तान में सम्मानपूर्वक रहने का अधिकार मिलना चाहिए या नहीं. इसलिए हम नागरिकता क़ानून लाए हैं. मैं टीएमसी से अपील करता हूं कि नागरिकता क़ानून का संसद में समर्थन करें.”
प्रधानमंत्री की एक और रैली दुर्गापुर में होगी. इस दौरान मोदी राज्य में 300 किलोमीटर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण किए जाने को लाँच करेंगे.
बीते 19 जनवरी को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्ष की महारैली का आयोजन किया था, जिसमें 24 राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था.
01 फरवरी, 2019
शुक्रवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में ‘सेव द नेशन सेव द डेमोक्रेसी’ नाम के एक कार्यक्रम में शामिल हुए.
इसमें लोकतांत्रिक जनता दल पार्टी के शरद यादव, तेलुगुदेशम पार्टी के चंद्रबाबू नायडू और नैशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के शरद पवार समेत विपक्षी दलों के कई नेता मौजूद थे.
कार्यक्रम के बाद प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि देश के कई लोगों के मन में ईवीएम बनाने वालों को लेकर शंका है. और हम चाहते हैं कि लोगों का चुनावी प्रक्रिया में भरोसा बढ़े.
उन्होंने कहा, “इस संबंध में हमारे कुछ प्रस्ताव हैं जिनके साथ हम सोमवार शाम 530 बजे चुनाव आयोग के पास जाएंगे.”
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “किसान, रोज़गार और संस्थाओं पर जो आक्रमण हो रहे हैं- इन तीन मुद्दों पर चुनाव होगा, साथ ही रफ़ाल भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी चुनाव होगा.”
राहुल गांधी ने कहा कि “मिस्टर मोदी और उनकी सरकार के ऊपर आने वाले कुछ महीनों में सर्जिकल स्ट्राइक होने वाले हैं.”
31 जनवरी, 2019
पश्चिम बंगाल में बीजेपी को रैली करने से रोकने पर ख़फ़ा राज्य के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य की तृणमूल सरकार पर तीखा वार करते हुए कहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजे के दिन वो सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 का इंतज़ार करे.
दिलीप घोष ने कहा, “टीएमसी ने रोड़ा अटकाने का काम शुरू किया है, लिहाजा हमने यह फ़ैसला किया है कि हम इसकी शिकायत केंद्रीय गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग से करेंगे. अगर टीएमसी को लगता है कि वो इस तरह की चुनावी रणनीति से हार से बच जाएगी तो यह उनकी भूल है. तृणमूल सर्जिकल स्ट्राइक पार्ट-2 का इंतजार करे, जो आगामी लोकसभा चुनाव के नतीजे के दिन ही होगा.”
टीएमसी एक अपरिपक्व पार्टी की तरह काम कर रही है. ये अपनी ही कब्र खोद रही है क्योंकि बड़ी संख्या में लोग इस उत्सुकता से बाहर ये देखने आ रहे हैं कि टीएमसी हमारी रैली को क्यों रोक रही है.”
प्रोटोकॉल के अनुसार बीजेपी नेताओं को पुलिस पायलट कार देने का नियम है. लेकिन पुलिस पायलट कार के देर से पहुंचने के कारण पार्टी के नेता जनसभा में नहीं पहुंच पा रहे हैं.
दिलीप घोष ने ये भी कहा कि स्थानीय प्रशासन ने नैहाटी में उन्हें जनसभा करने की अनुमति नहीं दी और जनसभा का स्थान बदल दिया.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि हरियाणा में कांग्रेस बीजीपे को नहीं हरा सकती है. जींद विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आने के बाद केजरीवाल ने ये बातें कहीं.
गुरुवार को जींद विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आए जिसमें बीजेपी के कृष्ण मिड्ढा ने जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के उम्मीदवार दिग्विजय चौटाला को 12935 वोटों से हरा दिया.
जबकि कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला तीसरे नंबर पर रहे.
इसके बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”जींद उपचुनाव के नतीजों से तो साबित हो गया है कि हरियाणा में भाजपा को कांग्रेस नहीं हरा सकती. नया राजनैतिक विकल्प ही भाजपा को उखाड़ कर फेंक सकता है.”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर हमला किया है. इस बार उन्होंने नेशनल सैम्पल सर्वे ऑर्गनाइज़ेशन (एनएसएसओ) के बेरोज़गारी के आंकड़े को मुद्दा बनाया है.
एनएसएसओ बेरोज़गारी के आंकड़े जारी करने वाली संस्था है.
सेंट्रल स्टैटिकल ऑर्गनाइज़ेशन (सीएसओ) के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने दो दिन पहले ही इस्तीफ़ा दिया था. उस समय ये बात कही जा रही थी कि सरकार नहीं चाह रही थी कि बेरोज़गारी के आंकड़े को सार्वजनिक किया जाए, जिसके विरोध में अंतरिम अध्यक्ष और एक सदस्य ने इस्तीफ़ा दे दिया था.
लेकिन गुरुवार को मीडिया में एनएसएसओ की रिपोर्ट लीक हो गई. रिपोर्ट के अनुसार भारत में साल 2017-18 में बेरोज़गारी की दर छह फ़ीसद हो गई है पिछले 45 वर्षों में सबसे ज़्यादा है.
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है, ”फ़्यूहरर( जर्मनी के हिटलर के लिए इस्तेमाल होने वाला शब्द) ने हर साल दो करोड़ रोज़गार पैदा करने का वादा किया था. लेकिन पांच साल के बाद रोज़गार पैदा करने के मामले में लीक हुई रिपोर्ट बताती है कि ये तो एक राष्ट्रीय आपदा है. नमो के लिए जाने का समय आ गया है.”
30जनवरी, 2019
बीजेपी के स्टार कैम्पेनर और पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने गृह राज्य गुजरात के प्रमुख व्यापारिक शहर सूरत में एक जनसभा को संबोधित किया है.
उन्होंने कहा, “लोग मुझसे पूछते हैं कि नोटबंदी से क्या फ़ायदा हुआ, उन्हें इसका जवाब युवाओं से मांगना चाहिए, सरकार के फ़ैसले से ज़मीन-जायदाद में लगा काला धन निकल आया, कीमतें गिरीं. अब नोटबंदी और रियल स्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) जैसे कदमों की वजह से युवा अपना मकान ख़रीदने का सपना पूरा कर सकते हैं.”
मोदी ने सूरत एयरपोर्ट पर एक और टर्मिनल बनाने की योजना का शिलान्यास किया.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर रफ़ाल मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया है.
राहुल बुधवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इंडियन यूथ कांग्रेस की ‘युवा क्रांति यात्रा’ को संबोधित कर रहे थे.
राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को रात में अनिल अंबानी की तस्वीर दिखाई देती है, उन्हें नींद नहीं आती है. राहुल ने कहा कि मोदी ने अपने 15 दोस्तों को 3.5 लाख करोड़ रुपए का क़र्ज़ा माफ़ कर दिया लेकिन किसानों का क़र्ज़ माफ़ नहीं करते.
राहुल ने उद्योग जगत को आश्वस्त करने की कोशिश करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बिज़नेस कर रहे लोगों के ख़िलाफ़ नहीं हैं, कांग्रेस पार्टी अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी और नीरव मोदी जैसे लोगों के ख़िलाफ़ है.
राहुल ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि चाढ़े चार सालों में मोदी ने न तो रोज़गार दिए और न ही किसानों के लिए कुछ किया उलटा तीस हज़ार करोड़ रुपए चुराकर अपने दोस्त अनिल अंबानी की जेब में डाल दिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि गठबंधन सरकारें ठीक से काम नहीं कर सकतीं.
सूरत में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी ने लोगों से अपील की कि वे बहुमत की सरकार बनाएँ ताकि वो सरकार कड़े फ़ैसले ले सके.
मोदी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने ये साबित किया है कि बहुमत की सरकार गठबंधन सरकार के मुक़ाबले बेहतर काम कर सकती है.
उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियाँ इसलिए एकजुट हुई हैं, क्योंकि वे मोदी से नफ़रत करती हैं.
लंबे समय से बीमार चल रहे गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का हालचाल पूछने गोवा पहुंचे राहुल गांधी की एक बीजेपी नेता ने प्रशंसा की है.
गोवा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर और बीजेपी विधायक माइकल लोबो ने कहा कि गोवा और देशभर के लोगों को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सादगी और विनम्रता की तारीफ करनी चाहिए.
लोबो ने ये भी कहा कि गोवा और देश को ऐसे ही नेताओं की ज़रूरत है.
पर्रिकर से मुलाकात के एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने रफाल मुद्दे से जुड़े तथाकथित ऑडियो टेप को लेकर बयान दिया था.
इस टेप में गोवा के ही एक मंत्री दावा कर रहे हैं कि रफाल डील से जुड़ी फाइलें पर्रिकर के पास हैं.
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि लोकसभा चुनावों से पहले विपक्षी पार्टियों के प्रस्तावित महागठबंधन के प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक इस बारे में पूछ जाने पर उन्होंने कहा, “हमने 2004 चुनावों से पहले किसी उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किया था. लेकिन हम दस साल तक सफल सरकार चलाने में कामयाब रहे.”
गौरतलब है कि शरद पवार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कोलकाता में आयोजित महारैली में शामिल हुए थे.
29जनवरी 2019
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर में आयोजित एक जनसभा में प्रियंका गांधी के राजनीति में औपचारिक प्रवेश को लेकर गांधी परिवार पर तंज कसा है.
पीटीआई के मुताबिक़ अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, ‘यूपीए सरकार दस सालों तक सत्ता में रही. इस दौरान 2G यानी सोनिया और राहुल गांधी की सरकार थी. तब वे 12 लाख करोड़ के घोटाले करने में सक्षम थे. ऐसे में अब जब प्रियंका गांधी के रूप में तीसरा G आ गया है तो कौन जानता है कि वे कितना बड़ा घोटाला करेंगे.’
कहां गया ‘अमार शोनार बांग्ला’?
अमित शाह ने रवींद्रनाथ टैगोर, विवेकानंद से लेकर बंकिम चंद्र चटर्जी का नाम लेकर सवाल किया कि शोनार बांग्ला आख़िर कहां खो गया है.
उन्होंने कहा, “मैं यहां मिदनापुर आकर यहां के सपूत और अमर शहीद खुदीराम बोस को प्रणाम करना चाहता हूं जिन्होंने अंग्रेजों के ख़िलाफ़ लड़ते लड़ते अपने जीवन का बलिदान भारत माता के लिए कर दिया. वंदे मातरम लिखने वाले बंकिम चंद्र भी यहीं रहे हैं. ये जो भूमि है उसने देश का नेतृत्व किया है. सांस्कृतिक नेतृत्व किया, आर्थिक नेतृत्व किया और राजनीतिक नेतृत्व किया. इस पश्चिम बंगाल की भूमि को आज क्या हो गया है? हमारा शोनार बांग्ला कहां खो गया है. देश भर में फैले बंगाली आज शोनार बांग्ला को ढूंढ़ रहे हैं.”
अमित शाह ने ममता बनर्जी को रोहिंग्या के मुद्दे पर भी घेरने की कोशिश की.
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा, “मैं ममता जी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह नागरिकता संशोधन अधिनियम का राज्यसभा में स्वागत करेंगी या नहीं. वह इस बारे में पश्चिम बंगाल के लोगों के बताएं. वे घुसपैठियों और रोहिंग्या का स्वागत करते हैं लेकिन यहां पर उन शरणार्थियों के लिए कोई जगह नहीं है जो अपनी जान बचाने के लिए आए हैं.”
मायावती ने राहुल गांधी के वादे की उड़ाई खिल्ली
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने न्यूनतम आय गारंटी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा है.
ओडिशा में एक रैली के दौरान मायावती ने कहा, “क्या ये वादा भी ग़रीबी हटाओ या मौजूदा सरकार के काला धन, 15 लाख और अच्छे दिन के वादे की तरह फ़र्ज़ी है.”
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ में आयोजित अपनी किसान रैली में लोगों से ये वादा किया कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद अगर उनकी सरकार बनी तो वो सभी ग़रीबों के लिए एक न्यूनतम आमदनी सुनिश्चित करेंगे.
अपने भाषण में उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने निर्णय ले लिया है कि हिंदुस्तान के हर ग़रीब व्यक्ति को 2019 के बाद कांग्रेस पार्टी वाली सरकार गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है. इसका मतलब देश के हर ग़रीब व्यक्ति के बैंक अकाउंट में कांग्रेस सरकार न्यूनतम आमदनी देने जा रही है. देश में न कोई भूखा रहेगा, न कोई ग़रीब रहेगा.”